*दो गायों की हालत खराब,एक गाय की मौत*
दबोह
नगर दबोह में लगभग 3 दिन से तीन गायो की हालत बहुत हु खराब है जिसमे से कल एक गाय ने दम तोड़ दिया,सूत्रों की माने तो असामाजिक तत्वों द्वारा कोई जहरीला पदार्थ खिलाया गया है क्यो की नगर दबोह में बीते रोज कई गायों की जाने जा चुकी है लेकिन आज तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई,डॉक्टर से बात करो तो पोस्टमार्डम का बहाना बना देते,पुलिस प्रशासन से बात करो तो डॉ.द्वारा पोस्टमार्डम की रिपोर्ट न देने का बहाना बना देते,कोई कार्यवाही नही हो पाती, असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो जाते है,दो गायों की स्थिति डॉ.ओपी झा को बताया तो उन्होंने दतिया का बहाना बना दिया एवं पशु बेटनरी डॉ. पवन राजपूत से बात की तो उन्होंने रविबार का बहाना बनाया लेकिन बात करके किसी न किसी डॉ को भेजने की बात कही अब देखना होंगा कोई डॉ.आता है या यह दोनों गायो की स्थिति और खराब होंगी
*गौ सेवको ने भी मानी हार,नगर में बीते रोज तो गौ सेवको ने लगातार गौ सेवा की लेकिन प्रशासन का सहयोग न मिलने के कारण गौ सेवको ने भी गौ सेवा करने से हार मान ली*
*घायल पड़ी गाय स्थान-नगर परिषद के पास कोंच रॉड,दूसरी गाय हिमांशु कॉन्वेंट स्कूल बाली गली,तीसरी गाय ने गुरुकुल कॉन्वेंट स्कूल के सामने दम तोड़ दिया*
More Stories
पुलिस से तंग आकर पीड़ितने की फांसी लगाकर आत्महत्या मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान पूरे मामले की उचित जांच कर की जाए आरोपियों पर उचित कार्यवाही : विधायक विधायक धर्मपाल सिंह चौहान के आश्वासन पर बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस के अत्याचार से पीड़ित होकर व्यक्ति ने लगाई फांसी
एत्मादपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी