Wed. Oct 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आज आगरा कालेज, आगरा में जंतु विज्ञान विभाग और मनोविज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेमीनार एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

 

  • राष्ट्रीय सेमीनार एवं पुरुस्कार वितरण का आयोजन
  • आज आगरा कालेज, आगरा में जंतु विज्ञान विभाग और मनोविज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेमीनार एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि आगरा कॉलेज के पूर्व छात्र डा कौशल नरेन शर्मा रहे। 
  •  कार्यक्रम की शुरुआत जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो अमिता सरकार के वक्तव्य से हुई , उन्होंने इस पुरस्कार समारोह की महत्वता को समझाते हुऐ छात्रों का प्रोत्साहन किया एवं उनके उज्वल भविष्य के कामना की।
  • मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रचना सिंह ने डॉ सुधी सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि उनका लगाव अपने रीसर्च और स्टूडेंट से रहा,तत्पश्चात प्रो गीता माहेश्वरी ने छात्रों को नकारात्मक विचारों से उभर कर सकरात्मक जीवन जीवन की ओर अग्रसर होने की सीख दी ।
  • मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित डा कौशल नरेन शर्मा ने कालेज के अपने अनुभव साझा किये एवं अपनी ख‌ट्टी मीठी यादो को ताजा करते हुए छात्रों को प्रोतसाहित किया।
  •  इसके उपरान्त उपप्राचार्य प्रो आर के श्रीवास्तव द्वारा छात्रों को पुरुस्कार वितरण किया गया जिसमे लवीना खेमवानी को पं गंगाधर शास्त्री पुरुस्कार,अंजलि वर्मा को डॉ सुधि सिंह मेमोरियल अवार्ड दिया गया,माँ शारदे अवार्ड निखिल अग्रवाल को मिला। माँ वगीशा अवार्ड चारु रावत एवं को वागदेवी पुरुस्कार खुशी मित्तल, अविका राजे एवं मानसी श्रीवास्तव को मिला । 
  • प्रो आरके श्रीवास्तव ने छात्रो के बीच अपने पुराने अनुभव साझा किया एवं उनका उत्साह बढ़ाया।
  • कार्यक्रम का संचालन डा सोनल सिंह ने किया। डा अचिंत वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। 
  • इस दौरान प्रो सुमन कपूर, डा उमेश शुक्ला, डा जिनेश कुमार, प्रो गीता माहेश्वरी, प्रो डी पी सिंह, डा आनंद प्रताप सिह, डा केशव सिंह, डा अचित वर्मा, डा सत्यदेव शर्मा, डा रचना सिंह, प्रो जे.पी. सिंह, प्रो शिव कुमार सिंह, प्रो पूनम चांद, प्रो अंशु चौहान, प्रो दीपाली सिंह एवं डा अविनाश जैन मौजूद रहे।

LIVE FM

You may have missed