Thu. Nov 21st, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

अनाधिकृत हॉकर व वेंडरों के खिलाफ चलाया अभियान आगरा कैंट और आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर चलाया गया अनाधिकृत वेंडर्स के खिलाफ अभियान  मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में

अनाधिकृत हॉकर व वेंडरों के खिलाफ चलाया अभियान आगरा कैंट और आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर चलाया गया अनाधिकृत वेंडर्स के खिलाफ अभियान

 

मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा श्री अमित आनंद के निर्देशन में अनाधिकृत हॉकर व वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमे आगरा कैंट पर 37 अनाधिकृत वेंडर्स और आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर 09 अनाधिकृत वेंडर्स कुल -46 अनाधिकृत वेंडर्स को रेल सुरक्षा बल को सुपुर्द व न्यायिक प्रक्रिया हेतु कोर्ट भेज कर कार्यवाही की गई है ,

रेलवे स्टेशन के अलावा चलती ट्रेनों में भी अवैध वेंडरों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री,ओवर चार्जिंग पर रोक लगाना है खासकर लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा उपलब्ध है, परंतु स्थानीय वेंडर उन ट्रेनों में अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचते हुए पाए जाते है,

 

इसके तहत स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खानपान इकाईयों पर उचित मूल्यों पर पानी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध होl इसकी निगरानी के लिए सभी पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है। खानपान इकाइयों का गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे यात्रियों के साथ ओवर चार्जिंग जैसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।

वाणिज्य स्टाफ द्वारा स्टेशन पर खाने की गुणवत्ता की जांच, बिल नहीं तो भुगतान नहीं, कैशलेस खाना आदि के बारे में भी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है ।

जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया की रेलयात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर कार्यरत फेरीवाले व अवैध वेंडरों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही जिससे की खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री,ओवर चार्जिंग पर रोक लगायी जा सके, रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें।

LIVE FM

You may have missed