Sat. Sep 14th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

माननीय प्रधानमंत्री जी की संभावित जनरैली के दृष्टिगत मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

 

  • माननीय प्रधानमंत्री जी की संभावित जनरैली के दृष्टिगत मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
  • आगरा 22 अप्रैल। 25 अप्रैल को कोठी मीना बाजार में संभावित माननीय प्रधानमंत्री जी की जनरैली के दृष्टिगत आज सोमवार को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। साथ में जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी जी, अपर आयुक्त (प्रशासन) राजेश कुमार जी, अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी जी, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल जी, अपर जिलाधिकारी अनूप कुमार जी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अरूण श्रीवास्तव जी सहित पीडब्लूडी, टोरंट, अग्निशमन इत्यादि समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
  • सर्वप्रथम मंडलायुक्त महोदया ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मंच, पंडाल की तैयारियों का निरीक्षण किया। आदर्श आचार संहिता की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए पीडब्लूडी विभाग को उचित मानकों के अनुसार ही कार्यक्रम स्थल को तैयार करने के निर्देश दिए। सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत सुरक्षा और अग्निशमन विभाग को मंच सहित पूरे कार्यक्रम स्थल को ठीक से जांच करने एवं खाद्य सुरक्षा विभाग को अपनी टीम तैनात करने के निर्देश दिए। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल के नजदीक ही सेफ हाउस/अस्थायी अस्पताल बनाये जाने एंव चिकित्सक-स्टाॅफ की तैनाती के निर्देश दिए। वहीं नगरायुक्त को साफ-सफाई की उचित व्यवस्था बनाये रखने, कार्यक्रम स्थल पर जन सुविधा हेतु ई-टाॅयलेट व पानी के टैंकर रखवाने को निर्देशित किया गया। ट्रैफिक की सुचारु व्यवस्था बनाये रखने हेतु बाहरी वाहनों को शहर में चिह्नित किए गए पार्किंग स्थल पर व्यवस्थित रूप से वाहनों को खड़े करवाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये

LIVE FM

You may have missed