Sun. May 19th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

रसायन विज्ञानियों की देश की अग्रणी संस्था इंडियन कौंसिल ऑफ़ केमिस्ट्स के फ्रेंड्स पार्क रॉयल, विल्लोचपुरा स्थित केंद्रीय कार्यालय का आज लोकार्पण किया गया, जिसमें आईसीसी के संस्थापक एवं संरक्षक पूर्व कुलपति प्रो जीसी सक्सेना, आईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो राजेश धाकरे एवं पूर्व कुलपति प्रो सुंदरलाल ने फीता काटकर किया

 

  • आईसीसी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन 
  • रसायन विज्ञानियों की देश की अग्रणी संस्था इंडियन कौंसिल ऑफ़ केमिस्ट्स के फ्रेंड्स पार्क रॉयल, विल्लोचपुरा स्थित केंद्रीय कार्यालय का आज लोकार्पण किया गया, जिसमें आईसीसी के संस्थापक एवं संरक्षक पूर्व कुलपति प्रो जीसी सक्सेना, आईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो राजेश धाकरे एवं पूर्व कुलपति प्रो सुंदरलाल ने फीता काटकर किया।
  • इस अवसर पर उपस्थित आईसीसी सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रो जीसी सक्सेना ने कहा कि आईसीसी ने अपनी स्थापना के वर्ष 1981 से लेकर अब तक देश भर में 40 से अधिक राष्ट्रीय अधिवेशन एवं 6 अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित कर रसायन विज्ञान के क्षेत्र में अपना सतत् योगदान प्रदान किया है। एक लंबे समय से आईसीसी के कार्य को प्रभावी एवं सुगम बनाने हेतु स्थाई केंद्रीय कार्यालय की आवश्यकता का अनुभव किया जा रहा था, जो अब साकार हुआ है।
  • महासचिव प्रो राजेश धाकरे ने आईसीसी के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि अपनी स्थापना के चार दशक से भी अधिक समय में आईसीसी ने भारत के प्रत्येक राज्य में अपने कार्य को विस्तारित किया और विज्ञान के क्षेत्र में युवाओं एवं शोधार्थियों तथा रसायनज्ञों को लोक कल्याण हेतु रिसर्च के लिए प्रेरित किया। 
  • कोषाध्यक्ष प्रो मनोज कुमार रावत ने सभी का स्वागत करते हुए आईसीसी की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि आईसीसी नए शोधार्थियों को प्रेरणा देने का कार्य करती है।
  • संयुक्त सचिव प्रो एससी गोयल एवं जोनल सचिव प्रो अजय तनेजा ने उपस्थितजन का आभार प्रकट किया।
  • उद्घाटन कार्यक्रम में आईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो रंजीत वर्मा ऑनलाइन मोड पर उपस्थित रहे। 
  • इस अवसर पर डा भारती अरविंद, प्रो विनोद कुमार, प्रो अमित अग्रवाल, प्रो जैसवार गौतम, डा भूपेंद्र सिंह, प्रो रंजीत कुमार, प्रो राजीव शुक्ला, प्रो आशीष कुमार, प्रो कल्पना चतुर्वेदी, प्रो स्मिता चतुर्वेदी, डा हरिओम शर्मा, डा रविप्रकाश, डा महेश खिरवार, डा आरबी सिंह, डा पंकज मित्तल, डा संगीता, डा आकाश, डा प्रेम प्रभाकर, डा ज्ञान प्रकाश, राजेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
  • इससे पूर्व पं. वेद प्रकाश शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कराकर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया

विज्ञापन 3

LIVE FM