बाबा साहब के 133वें जन्मोत्सव पर 21 अप्रैल, रविवार को दोपहर 2 बजे धूमधाम से निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
फिरोजाबाद । बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जन्म जयंती महोत्सव समिती द्वारा बाबा साहब के 133वें जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा को लेकर नगला करन सिंह स्थित डा० भीम राव अम्बेडकर डिग्री कॉलेज नगला करना सिंह पर अयोजित की गई जिसमें भूपसिंह निगम, अजय कुमार राही एडवोकेट, के०पी० सिंह, सूरज किरन सच्चिदानन्द, लोकेश पिप्पल, भागीरथ, जगदीश प्रसाद, नरेन्द्र पाल सिंह उर्फ लल्लू, लवनेश बौद्ध, वीरेन्द्र सुमन, हरीश पहलवान, वीरेन्द्र कुमार, दीवान सिंह, मुकेश टाईगर, वेदप्रकाश गौतम, रामवीर तार बाबू, कश्मीर सिंह, यशवंत प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, प्रवीन कुमार शर्मा, जेपी गौतम की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
जयंती अध्यक्ष रवि आनंद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी परंपरागत रूप से भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहब के 133वें जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें, 14 अप्रैल, रविवार को प्रातः 8 बजे से अम्बेडकर पार्क रसूलपुर में मार्त्यापण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। तथा 21 अप्रैल, 2024 रविवार को दोपहर 2 बजे से नई बस्ती स्थित अंबेडकर भवन से शुरू होकर विशाल शोभायात्रा सेंट्रल चौराहा, सदर बाजार, घण्टा घर, नालबन्दान, नाले की पुलिया से सीधी साइड होकर रसूलपुर अम्बेडकर पार्क टंकी से मुडकर आगा साहब मस्जिद मौहल्ला हुसैनी मौहम्म्दपुर, चोकी गेट, मौहल्ला दुली, पुराना डाकघर, एस.आर. के. कॉलेज कोटला चुंगी से नगला मिर्जा, पुलिस कॉलौनी, सैलई, बाई पास से ठारपूठा, सती आश्रम, रैपुरा रोड से कोटला चुंगी होकर नगला करनसिंह स्थित डा० अम्बेडकर महाविद्यालय में सभा के रूप में परिर्वतित हो जायेगी और दूर दूर से आए अतिथियों, झाकियां लाने वाले एवं वरिष्ठ समाज सेवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया जाएगा और बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला जाएगा।
जयन्ती अध्यक्ष रवि आनन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि, शोभायात्रा में लगभग पाँच दर्जन से अधिक झाँकियों के अलावा काली अखाड़े, घोड़े, ऊँट आकर्षण का केन्द्र होगें
More Stories
48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते दर्जनों मकान धराशाई विधायक के एक फोन पर सभी अधिकारी क्षेत्र में आए नजर तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण
10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम मैं पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री उदयभान सिंह एवं संस्थान की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही