Wed. Dec 11th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान, स्वीप के अंतर्गत संस्कार भारती नाट्य केंद्र द्वारा नुक्कड़ नाटक “मेरा मत मेरा अधिकार” का किया मंचन

 

  • जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान, स्वीप के अंतर्गत संस्कार भारती नाट्य केंद्र द्वारा नुक्कड़ नाटक “मेरा मत मेरा अधिकार” का किया मंचन
  • एडीएम (न्यायिक) व प्रभारी अधिकारी स्वीप श्री धीरेंद्र सिंह ने दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
  • आगरा /06/04/24/आज मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आगरा के निर्देश के अनुक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान 2024 के तहत जोनल पार्क शास्त्रीपुरम,पश्चिमपुरी चौराहा सब्जी मंडी पर और स्टॉनमैन क्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, शास्त्रीपुरम आगरा में संस्कार भारती नाट्य केंद्र द्वारा नुक्कड़ नाटक “मेरा मत मेरा अधिकार” प्रस्तुत किया गया। जिसमें उमा शेखर के लेखन और चन्द्र शेखर बहावर् के निर्देशन में सुरेंद्र पिप्पल, वाणी सक्सेना, दिव्यांश मिश्रा, ओमकार गुप्ता, माही वर्मा, लक्ष्य और रूपेश कुमार आदि कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि मतदान से ही देश का भविष्य तय होता है। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एडीएम धीरेंद्र सिंह, डीडीआर/जिला विद्यालय निरीक्षक 2 डा आईपीएस सोलंकी जी ने बताया कि वोट का क्या महत्व है और जिनका वोट नही बना है वो केसे बनवा सकते हैं
  •  बेसिक शिक्षा परिवार से डा अजय यादव ने सभी आगंतुकों और विशेष रूप से रजत अस्थाना जी का चुनावी पाठशाला कराए जाने हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया ।कार्यक्रम का संचालन डा अनिल वशिष्ठ जी ने किया। मतदाता जागरूकता की शपथ एडीएम धीरेंद्र सिंह जी द्वारा दिलवाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या लगभग 1000 से अधिक लोगों ने सहभागिता की ।कलाकारों ने लोगो को बताया कि 7 मई को आगरा में मतदान होना है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभानी चाहिए। सभी ने मतदान करने की शपथ ली। इस दौरान आयकर अधिकारी अजय दुबे, उमाशंकर मिश्र, संदीप अरोड़ा, संजय चतुर्वेदी, और विजय नारायण जी के अलावा क्षेत्रीय लोग आदि भी उपस्थित थे। मतदान के प्रति लोगों में गजब का उत्साह देखा गया

LIVE FM

You may have missed