- जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान, स्वीप के अंतर्गत संस्कार भारती नाट्य केंद्र द्वारा नुक्कड़ नाटक “मेरा मत मेरा अधिकार” का किया मंचन
- एडीएम (न्यायिक) व प्रभारी अधिकारी स्वीप श्री धीरेंद्र सिंह ने दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
- आगरा /06/04/24/आज मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आगरा के निर्देश के अनुक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान 2024 के तहत जोनल पार्क शास्त्रीपुरम,पश्चिमपुरी चौराहा सब्जी मंडी पर और स्टॉनमैन क्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, शास्त्रीपुरम आगरा में संस्कार भारती नाट्य केंद्र द्वारा नुक्कड़ नाटक “मेरा मत मेरा अधिकार” प्रस्तुत किया गया। जिसमें उमा शेखर के लेखन और चन्द्र शेखर बहावर् के निर्देशन में सुरेंद्र पिप्पल, वाणी सक्सेना, दिव्यांश मिश्रा, ओमकार गुप्ता, माही वर्मा, लक्ष्य और रूपेश कुमार आदि कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि मतदान से ही देश का भविष्य तय होता है। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एडीएम धीरेंद्र सिंह, डीडीआर/जिला विद्यालय निरीक्षक 2 डा आईपीएस सोलंकी जी ने बताया कि वोट का क्या महत्व है और जिनका वोट नही बना है वो केसे बनवा सकते हैं
- बेसिक शिक्षा परिवार से डा अजय यादव ने सभी आगंतुकों और विशेष रूप से रजत अस्थाना जी का चुनावी पाठशाला कराए जाने हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया ।कार्यक्रम का संचालन डा अनिल वशिष्ठ जी ने किया। मतदाता जागरूकता की शपथ एडीएम धीरेंद्र सिंह जी द्वारा दिलवाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या लगभग 1000 से अधिक लोगों ने सहभागिता की ।कलाकारों ने लोगो को बताया कि 7 मई को आगरा में मतदान होना है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभानी चाहिए। सभी ने मतदान करने की शपथ ली। इस दौरान आयकर अधिकारी अजय दुबे, उमाशंकर मिश्र, संदीप अरोड़ा, संजय चतुर्वेदी, और विजय नारायण जी के अलावा क्षेत्रीय लोग आदि भी उपस्थित थे। मतदान के प्रति लोगों में गजब का उत्साह देखा गया
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*