केरल-भ्रमण हेतु कर्मचारी शिविर /कैम्प आगरा से फ्लैग ऑफ़ कर रवाना किया गया
उत्तर मध्य रेलवे आगरा मण्डल की कर्मचारी हित निधि से केरल-भ्रमण (कोच्चि, मुन्नार, अल्लेपी, कोवलम आदि) कर्मचारी शिविर /कैम्प (दिनांक-01-04-2024 से 07-04-2024 तक) का आयोजन किया जा रहा हैं l केरल-भ्रमण (कोच्चि, मुन्नार, अल्लेपी, कोवलम आदि) हेतु कर्मचारी शिविर /कैम्प में कुल 53 कर्मचारी जा रहे हैं l आज दिनांक-01-04-2024 को मण्डल रेल प्रबन्धक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा केरल-भ्रमण हेतु कर्मचारी शिविर /कैम्प आगरा से फ्लैग ऑफ़ कर रवाना किया गया l साथ ही मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपने सम्बोधन में कर्मचारी शिविर /कैम्प का आयोजन कर्मचारियों की तनावमुक्त, कार्य कुशलता, मानसिक स्वास्थ के लिये लाभदायक बताया l इस अवसर पर वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन ,मण्डल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता , एनसीआरईएस , एनसीआरएमयू ,एससी/एसटी एव ओबीसी यूनियन /एसोसिएशन के प्रतिनिधि एव मुख्य कर्मचारी हित अनुभाग श्री प्रवीण कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे l
More Stories
48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते दर्जनों मकान धराशाई विधायक के एक फोन पर सभी अधिकारी क्षेत्र में आए नजर तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण
10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम मैं पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री उदयभान सिंह एवं संस्थान की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही