Sat. Sep 14th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

केरल-भ्रमण हेतु कर्मचारी शिविर /कैम्प आगरा से फ्लैग ऑफ़ कर रवाना किया गया 

केरल-भ्रमण हेतु कर्मचारी शिविर /कैम्प आगरा से फ्लैग ऑफ़ कर रवाना किया गया 

 

उत्तर मध्य रेलवे आगरा मण्डल की कर्मचारी हित निधि से केरल-भ्रमण (कोच्चि, मुन्नार, अल्लेपी, कोवलम आदि) कर्मचारी शिविर /कैम्प (दिनांक-01-04-2024 से 07-04-2024 तक) का आयोजन किया जा रहा हैं l केरल-भ्रमण (कोच्चि, मुन्नार, अल्लेपी, कोवलम आदि) हेतु कर्मचारी शिविर /कैम्प में कुल 53 कर्मचारी जा रहे हैं l आज दिनांक-01-04-2024 को मण्डल रेल प्रबन्धक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा केरल-भ्रमण हेतु कर्मचारी शिविर /कैम्प आगरा से फ्लैग ऑफ़ कर रवाना किया गया l साथ ही मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपने सम्बोधन में कर्मचारी शिविर /कैम्प का आयोजन कर्मचारियों की तनावमुक्त, कार्य कुशलता, मानसिक स्वास्थ के लिये लाभदायक बताया l इस अवसर पर वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन ,मण्डल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता , एनसीआरईएस , एनसीआरएमयू ,एससी/एसटी एव ओबीसी यूनियन /एसोसिएशन के प्रतिनिधि एव मुख्य कर्मचारी हित अनुभाग श्री प्रवीण कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे l

LIVE FM

You may have missed