जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय वजीरपुर जेहलपुर एवं पैढत परीक्षा केन्द्रों पर शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुयी प्रवेश परीक्षा
फिरोजाबाद । जिलाधिकारी आई रमेश रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी आईएएस दीक्षा जैन के कुशल नेतृत्व में वृहस्पति वार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय वजीरपुर जेहलपुर एवं पैढत में शिक्षा सत्र 2024-25 में नव-प्रवेशित होने वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।
जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय वजीरपुर जेहलपुर में कक्षा 6 से 9 तक की कक्षाओं में रिक्त सीट 150 के सापेक्ष 219 एवं जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय बैंकत में कक्षा 6 से 09 तक की कक्षाओं में रिक्त सीट 189 के सापेक्ष 227 छात्र प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए। उपरोक्त परीक्षाओं को पारदर्शिता शुचिता पूर्ण एवं शान्ति ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जिसमें, खण्ठ शिक्षा अधिकारी एका को पैढत एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद को वजीरपुर जेहलपुर का परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया तथा सूर्य कुमार मिश्रा जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं श्रीमती राजमती जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) द्वारा उक्त परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय