Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

ताज नेचर वॉक आगरा में विश्व गौरैया दिवस का हुआ आयोजन,कार्यक्रम में फोटोग्राफी, पेंटिंग, बर्ड नेस्ट कार्यशाला, टैटू आर्ट, लीफ आर्ट आदि कार्यक्रम हुए आयोजित, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र किये गये वितरित।  

ताज नेचर वॉक आगरा में विश्व गौरैया दिवस का हुआ आयोजन,कार्यक्रम में फोटोग्राफी, पेंटिंग, बर्ड नेस्ट कार्यशाला, टैटू आर्ट, लीफ आर्ट आदि कार्यक्रम हुए आयोजित, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र किये गये वितरित।

 

आगरा.20.03.2024/आज ताज नेचर वॉक आगरा में विश्व गौरैया दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें लाल किले से ताज नेचर वॉक तक साईकिल राइडिंग की गई तथा ताज नेचर वॉक में फोटोग्राफी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, बर्ड नेस्ट कार्यशाला, टैटू आर्ट, लीफ आर्ट आदि कार्यक्रम आयोजित कराये गये तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, विजेता को पुरूस्कार तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। साथ ही सभी प्रतिभागियो / आगन्तुकों को बर्ड नेस्ट एवं सकोरा भी दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बी० प्रभाकर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आगरा जोन आगरा ताज नेचर वॉक में उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को पुरूस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा अपने उद्बोधन में सभी आगन्तुकों को गौरैया संरक्षण के लिये प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पारिजात स्वयं सेवी संस्था द्वारा नारियल एवं घास से गौरैया के घोसले तैयार करने तथा होली के पर्व में स्वयं के द्वारा होली के हर्बल रंग घरेलू सामग्रियों से तैयार करने हेतु प्रदर्शन करते हुए विधि समझाई गई।

उक्त अवसर पर आदर्श कुमार प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग आगरा, श्री अरविन्द कुमार मिश्र उप प्रभागीय वनाधिकारी आगरा, श्रीमती दिशा सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी आगरा शहर तथा स्वयं सेवी संस्थायें टी०एस०ए० फाउण्डेशन इण्डिया, ताज फोटोग्राफी क्लब, ताज साईकलिंग, पारिजात के प्रतिनिधि, ललित कला अकादमी के छात्र/छात्रायें एवं कृष्ण प्रयाग इंटर कॉलेज के छात्र/छात्रायें, वन विभाग के अधिकारी / कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन 3

LIVE FM