छठां राष्ट्रीय पोषण पखवाडे़ का हुआ शुभारम्भ
पोषण पखवाड़े में 07 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 02 बच्चों का अन्नप्राशन व 01 बच्चे का मनाया गया जन्मदिन, 20 आं0बा0 कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल किट किया गया वितरित।
आं0बा0 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी
आगरा-12.03.2024/ आज जे0पी0 सभागार, डाॅ0 भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में मा0 कैबिनेट मंत्री, महिला कल्याण व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी की अध्यक्षता में छठां राष्ट्रीय पोषण पखवाडे़ का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी द्वारा 07 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 02 बच्चों का अन्नप्राशन व 01 बच्चे का जन्मदिन मनाया गया तथा 20 आं0बा0 कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल किट वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में पोषण पखवाडे के दौरान आं0बा0 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा पोषण माह की थीम पर आधारित आं0बा0 कार्यकत्रियों द्वारा स्टाल लगाया गया, जिसका अवलोकन मा0 मंत्री जी द्वारा किया गया और विभागीय कार्यो को कुशलपूर्वक सम्पादित करने के लिये मा0 मंत्री जी द्वारा विभागीय कार्मिकों को निर्देशित किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा आं0बा0 कार्यकत्रियों को कहा गया कि आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा बच्चियों को कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित कराने, सामाजिक योजनाओं से सभी नागरिकों को लाभान्वित कराने में लोगों का सहयोग करें। सरकार की योजनाओं के बारे में लागों को जागरूक करें तथा विभागीय योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडकर समाज से कुपोषण को दूर करने में अपनी प्रभावी भूमिका निभायें।
उक्त अवसर पर बडी संख्या में आं0बा0 कार्यकत्रियां, मुख्य सेविका, सी0डी0पी0ओ0 व जिला कार्यक्रम अधिकारी, आगरा व अन्य गणमान्य लोग आदि उपस्थित रहे।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक