उत्तराखंड, हल्द्वानी
8/3/2024
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट ने हर्षोल्लास से मनाया अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस व महाशिवरात्रि पर्व।
ट्रस्ट अध्यक्षः डॉ.रेनू शरण के नेतृत्व में चंडीगढ़ स्थित टीम, आगरा स्थित टीम, दिल्ली, आदि सभी ट्रस्ट के सम्मानित जन नारीशक्ति ने हर्ष के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।तथा आगरा में एक और कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया।ट्रस्ट संस्थापक ने कहा कि सेंटर में बंटी कुमार द्वारा असहाय और कमजोर छात्र छात्राओं को निशुल्क कम्प्यूटर कौंचिग दी जाती है। 80 छात्र छात्राओं को निशुल्क कम्प्यूटर कोंचिग देने से शुरुआत की थी ।आज तीन साल में लगभग 1800 छात्र छात्राओं को निशुल्क कम्प्यूटर कौंचिग दी जा चुकी है।तथा चंडीगढ़ स्थित निशुल्क गायन की कौंचिग नीरू अग्निहोत्री द्वारा निशुल्क गायन, वादन की शिक्षा दी जा रही है ।तथा असहाय जनों की मदद, सहायता की जाती है।डॉ.रेनू ने टीम के सभी जनों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत की महिला सशक्तिकरण का परिचय भारत सरकार का योगदान सर्वश्रेष्ठ हैआज की नारी राजनीति, उघोग अर्थ व्यवस्था, शिक्षा, नौकरसाही और सेना जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है।खुद महिलाओं ने भी इन क्षेत्रों में खुद को सून्य से आगे बढ़ाते हुए स्थापित किया है।इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की “थीम” समावेश को प्रेरित करना है।जो भारत के प्रधानमंत्री के प्रयासों से जुड़ रहा है।वहीं सियासत में संसद के दोनों सदनों मे सांसदों की कुल संख्या 767 है इसमें केवल 111 महिलाओं की भागीदारी पन्द्रह फीसदी है। जब कि 33 % होनी चाहिये थी।लेकिन हर क्षेत्रों में नारी शक्ति अपनी अग्रिम भूमिका निभा रही है।ऐसे लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी समान होनी चाहिये।जो कि आंकड़ों के अनुसार बड़े सुधार की आवश्यकता है।तथा उपस्थित सम्मानित जन के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली नारीशक्ति को नमन किया ।इस अवसर पर नीरू अग्निहोत्री, बंटी कुमार,शैली अग्निहोत्री, जूली, देविना पाठक, पुनीता, विजया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय