Thu. Dec 12th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

दोनों शिक्षिकाओं की ससम्मान बहाली से प्राप्त हुआ।

-ः एंग्लो बंगााली आंदोलन की सफलता

 

उउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डाॅ0 विशाल आनन्द एवं जिला मंत्री प्रवीन शर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एंग्लो बंगाली गल्र्स इंटर कॉलेज की दो महिला शिक्षिकाओं की बर्खास्तगी को लेकर संगठन का कथित प्रबंधक के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चल रहा था उसका परिणाम आज दिनांक 09-03-2024 को दोनों शिक्षिकाओं की ससम्मान बहाली से प्राप्त हुआ।
प्रांतीय कोषाध्यक्ष, माननीय मुकेश शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के मान सम्मान और हितों की रक्षा के लिए संगठन हर समय तैयार है तथा किसी के भी नापाक इरादों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
मण्डलीय मंत्री अजय शर्मा ने कहा कि यह शिक्षकों की एकजुटता से असत्य पर सत्य की विजय है तथा ही यह भी कहा कि शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संगठन सदैव प्रतिबद्ध है तथा शिक्षकों के खिलाफ़ किसी भी तरह के अन्याय और उत्पीड़न का विरोध करता है।
मण्डलीय अध्यक्ष भीष्मभद्र लवानियाँ ने कहा कि संगठन शिक्षकों का शोषण एवं उत्पीड़न के खिलाफ सदैव आवाज बुलंद करता रहा है।

डाॅ0(विशाल आनन्द) (जिलाध्यक्ष)
प्रवीन शर्मा (जिलामंत्री)

LIVE FM

You may have missed