– यूपी बोर्ड परीक्षा 2024ः प्रश्नपत्र वायरल, निर्दोष शिक्षक गिरफ्तार मुख्य अरोपी फरार
- – जनपद के शिक्षकों में आक्रोश, निर्दोष शिक्षक को रिहा कर निष्पक्ष जांच की मांग
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डाॅ0 विशाल आनन्द एवं जिला मंत्री प्रवीन शर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कल दिनांक 29 फरवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा 2024, इण्टरमीडिएट गणित एवं जीव विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा के मध्य लगभग 3.11 मिनट पर आल प्रिंसीपल के वाट्सएप ग्रुप पर मोवाइल नम्बर 9897525748 पर इण्टरमीडिएट जीव विज्ञान संकेतांक 348 (जी0एल0) एवं इण्टरमीडिएट गणित संकेतांक 324 (एफ0सी0) की फोटो वायरल की गयी। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि प्रश्नपत्र अतर सिंह इण्टर कॉलेज रौझोली किरावली आगरा के कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्री विनय चैधरी द्वारा वायरल किए गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक श्री गम्भीर सिंह, शिक्षक, जी०एस०के० इण्टर कॉलेज किरावली जनपद आगरा को रात को उनके निवास से गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया। जबकि सभी मुख्य आरोपी फरार है।
प्रांतीय कोषाध्यक्ष माननीय मुकेश शर्मा ने बताया कि जनपद के शिक्षकों में श्री गम्भीर सिंह की गिरफ्तारी पर भारी रोष है। उनका कहना है कि श्री गम्भीर सिंह एक अनुभवी और ईमानदार शिक्षक हैं। उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं। श्री गम्भीर सिंह को तुरंत रिहा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यावाही की जाए।
मंडलीय मंत्री अजय शर्मा ने कहा कि जिला संगठन बोर्ड परीक्षा की पवित्रता और सुचिता बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करता है। संगठन इस घटना की कड़ी निंदा करता है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता है। जिला संगठन की मांग है कि मुख्य आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और निर्दोष शिक्षक श्री गम्भीर सिंह को रिहा कर निष्पक्ष जांच की जाए।
डाॅ0(विशाल आनन्द) (जिलाध्यक्ष)
प्रवीन शर्मा (जिलामंत्री)
More Stories
48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते दर्जनों मकान धराशाई विधायक के एक फोन पर सभी अधिकारी क्षेत्र में आए नजर तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण
10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम मैं पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री उदयभान सिंह एवं संस्थान की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही