Sun. Dec 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म न0 1/6 पर गश्त के दौरान मिले मोबाइल को ड्यूटी कर्मीयों द्वारा किया सुपुर्द

 

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म न0 1/6 पर गश्त के दौरान मिले मोबाइल को ड्यूटी कर्मीयों द्वारा किया सुपुर्द

 

पुलिस अधीक्षक रेलवे श्रीमान अनुभाग आगरा के निर्देशन में खोये हुये व्यक्तियों/सामान के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी आगरा कैंट के नेतृत्व में दिनांक 01.01.2024 को रेलवे स्टेशन आगरा कैंट के प्लेटफार्म 1/6 पर डयूटी में लगे कर्मी है0का0 अमरेन्द्र कुमार व क्राइम टीम में लगे का0 भूपेन्द्र सिंह को दौराने गश्त एक मोबाइल फोन प्राप्त हुआ जो कि दीपक जैन पुत्र अशोक कुमार निवासी शांति नाथ जैन मंदिर के पास अशोक नगर म0प्र0 का गुम हो गया था , जिसे दिनांक 1.01.2024 को बुलाकर रेलवे स्टेशन आगरा कैंट पर ही सुपुर्द किया गया । मोबाइल मालिक द्वारा जीआरपी आगरा कैंट पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।

 

*बैग सुपुर्द करने वाली टीम*

1. है0का0 अमरेन्द्र कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट ।

2. का0 भूपेन्द्र सिंह थाना जीआरपी आगरा कैण्ट ।

 

LIVE FM

You may have missed