ट्रेन न0 12779 गोवा एक्सप्रेस में गुम बैग को खोजकर स्कोर्ट कर्मीयों द्वारा किया सुपुर्द
पुलिस अधीक्षक रेलवे श्रीमान *आदित्य लांग्हे* अनुभाग आगरा के निर्देशन में खोये हुये व्यक्तियों/सामान के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में दिनांक 31.12.2023 को थाना जीआरपी आगरा कैंट के स्कोर्ट कर्मी है0का0 विजय सिंह व का0 सद्दाम हुसैन को ट्रेन न0 12779 गोवा एक्सप्रेस में स्कोर्ट ड्युटी के दौरान यात्री श्री आशीष चौधरी पुत्र पृथ्वी सिंह चौधरी निवासी a88 तारानगर थाना झोटवाड़ा जयपुर राजस्थान का बैग जिसमे जरुरी कागजात, कपडे, खाने पीने का सामन था ट्रेन मे गुम हो जाने के सम्बन्ध में सूचना मिली । उक्त सूचना पर स्कोर्ट कर्मियो द्वारा खोजवीन उक्त बैग को बरामद कर लिया गया । उक्त बैग को मय सामान के बैग स्वामी को हजरत निजामुद्दीन रेस्ट रूम पर सुपुर्द किया गया । स्कोर्ट कर्मीयों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया । बैग स्वामी उपरोक्त द्वारा बैग मिलने पर जीआरपी आगरा कैंट पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।
*बैग सुपुर्द करने वाली टीम*
1. है0का0 विजय सिंह थाना जीआरपी आगरा कैण्ट ।
2. का0 सद्दाम हुसैन थाना जीआरपी आगरा कैण्ट ।
More Stories
डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
श्री मेघ सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों नें चलाया स्वच्छता अभियान
सिस्टम सुधर संगठन ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती