Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

सराहनीय कार्य ट्रेनों में जहारखुरानी करने वाले हिस्ट्रीशीटर को लगभग शत प्रतिशत समान,नकदी के साथ किया गिरफ्तार

 

*थाना जीआरपी फिरोजाबाद*

*दिनांक 24.12.2023*

*सराहनीय कार्य ट्रेनों में जहारखुरानी करने वाले हिस्ट्रीशीटर को लगभग शत प्रतिशत समान,नकदी के साथ किया गिरफ्तार*

 

पुलिस अधीक्षक महोदय रेलवे अनुभाग आगरा द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराध की रोकथाम हेतु अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी फिरोजाबाद टीम द्वारा राधेश्याम पुत्र गौरीशंकर नि0 ग्राम रामनगर थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 55 वर्ष को रेलवे स्टेशन शिकोहाबाद से थाना हाजा पर पूर्व मे पंजीकृत जहरखुरानी का मु0अ0सं0 36/23 धारा 328/379 भादवि मे चोरी गये मोबाइल व रूपयो सहित गिरफ्तार किया गया । अभि0 उपरोक्त पूर्व मे कई जहरखुरानी,चोरी, लूट मे जेल जा चुका है ।

 

पुलिस अधीक्षक महोदय रेलवे अनुभाग आगरा श्री *आदित्य लांग्हे* के निर्देशन व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे सर्किल इटावा श्री उदय कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध नियन्त्रण के क्रम में थानाध्यक्ष जयकिशोर गौतम मय टीम द्वारा कर्म0गण के मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 25.12.23 को प्रातः समय 04.00 बजे रेलवे स्टेशन शिकोहाबाद के प्लेटफार्म नं0 1/2 के पश्चिमी आउटर से शातिर किस्म का जहरखुरान राधेश्याम पुत्र गौरीशंकर नि0 ग्राम रामनगर थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 55 वर्ष को थाना हाजा पर पूर्व मे पंजीकृत जहरखुरानी का मु0अ0सं0 36/23 धारा 328/379 भादवि मे चोरी गये मोबाइल व रूपयो सहित गिरफ्तार किया गया है । उक्त अभि0 फिरोजाबाद जनपद व आगरा जनपद के जहरखुरानी , चोरी व लूट के मामलों कई बार जेल जा चुका है । अभि0 थाना जीआरपी टूण्डला व थाना मक्खनपुर का हिस्ट्रीशीटर भी है । जिसकी हिस्ट्रीशीट नं0 3 A है । अभि0 के सम्बंध मे आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 

 

*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त* –

राधेश्याम पुत्र गौरीशंकर नि0 ग्राम रामनगर थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 55 वर्ष

 

*अनावरित अभियोग*

1.मु0अ0सं0 36/23 धारा 328/379/411/413 भादवि थाना जीआरपी फिरोजाबाद

 

 

*बरामद किये गये माल का विवरण-*

1.जहरखुरानी की घटना मे चोरी हुआ एक अदद सैंमसंग एंड्रायड मोबाइल

2. जहरखुरानी की घटना मे चोरी गये 5000 रू0 नगद

 

*मुकदमे का विवरणः-*

मुकदमा उपरोक्त कागजात मय अभिलेख दिनांक 14.12.23 को प्राप्त हुआ था । जिसका पंजीकरण कर मुकदमें के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के कुशल निर्देशन मे मुझ थानाध्यक्ष के हमराह टीम का गठन किया गया । थानाध्यक्ष मय टीम द्वारा रेलवे स्टेशन शिकोहाबाद पर लगे सीसीटीवी कैमरों की दिनांक 27.11.23 की फुटेज एवं आसपास लगे कैमरों की फुटेज प्राप्त कर फुटेज का विश्लेषण कर एक हल्की पीली शर्ट पहने तथा सिर पर सफेद गमछा बाँधें तथा नीला सा पेन्ट पहने व काले जूते पहना व्यक्ति उक्त घटना मे प्रकाश मे आया जिसको दिनांक 24.12.23 को घटना का मोबाइल व रूपये बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।

 

*पूछताछ का विवरण-*

अभि0 से पूछताछ करने पर बताया कि मैं अभी लगभग 02 महीने पहले जेल से छूटा हूँ और मैं पहले थाना शिकोहाबाद , थाना उत्तर , थाना दक्षिण, थाना टूण्डला व थाना जीआरपी आगरा फोर्ट आदि थानों से जेल गया हूँ । जेल से छूटने के बाद मैं ट्रेनों और टेम्पू स्टैण्ड व बस स्टैण्ड पर यात्रियों को जहरीला सामान प्रसाद बताकर खिला देता हूँ जिससे वह बेहोश हो जाते है और मैं उनका सामान चोरी कर निकल जाता हूँ और दि0 27.11.2023 को भी मैने ट्रेन मे एक वृद्ध व्यक्ति को मथुरा का प्रसाद बताकर पेडा खिलाया था । वह बेहोश हो गया था और मैं उसका मोबाइल और पर्स चोरी कर रेलवे स्टेशन कौरारा पर उतर गया था ।

 

*अभियुक्त राधेश्याम उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*

1.मु0अ0सं0 174/2000 धारा 328/379 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद

 

2.मु0अ0सं0 184/2000 धारा 328/379 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद

 

3.मु0अ0सं0 185/2000 धारा 328/379 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद

 

4.मु0अ0सं0 227/10 धारा 328/379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा फोर्ट

 

5.मु0अ0सं0 229/10 धारा 328/379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा फोर्ट

 

6.मु0अ0सं0 02/11 धारा 328/379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा फोर्ट

 

7.मु0अ0सं0 133/11 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जीआरपी आगरा फोर्ट

8.मु0अ0सं0 334/16 धारा 328/379 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद

 

9.मु0अ0सं0 212/16 धारा 394/411 भादवि थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद

 

10.मु0अ0सं0 417/16 धारा 328/379 भादवि थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद

 

11.मु0अ0सं0 468/16 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद

 

12.मु0अ0सं0 598/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद

 

13.मु0अ0सं0 566/17 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना न्यू आगरा जिला आगरा

 

14.मु0अ0सं0 346/18 धारा 323/392 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

 

15.मु0अ0सं0 371/18 धारा 382 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

 

16.मु0अ0सं0 372/18 धारा 394/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

 

17.मु0अ0सं0 371/18 धारा 382 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

 

18.मु0अ0सं0 373/18 धारा 307 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

 

19.मु0अ0सं0 566/18 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

 

20.मु0अ0सं0 647/18 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

 

21.मु0अ0सं0 264/22 धारा 8/22 एनडीपीएस अधि0 थाना कमलानगर जिला आगरा

 

22.मु0अ0सं0 266/22 धारा 41/102 सीआरपीसी/411 भादवि थाना कमलानगर जिला आगरा

 

23.मु0अ0सं0 82/23 धारा 8/20 एनडीपीएस अधि0 थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

 

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1.थानाध्यक्ष जयकिशोर गौतम थाना जीआरपी फिरोजाबाद

2.हे0का0 653 देवेश कुमार थाना जीआरपी फिरोजाबाद

3.का0 56 गौरव कुमार थाना जीआरपी फिरोजाबाद

4.का0 3121 दिनेश बाबू थाना जीआरपी फिरोजाबाद

5.का0 76 शैलेन्द्र सिंह थाना जीआरपी फिरोजाबाद

 

*अभियुक्त पर दो दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है।*

विज्ञापन 3

LIVE FM