*सराहनीय कार्य थाना जीआरपी कासगंज*
*थाना जीआरपी कासगंज पुलिस टीम द्वारा ट्रेन में गुम हुए लेडीज पर्स को खोजकर किया सुपुर्द ( पर्स में 5200 रुपए व बच्चे के कंगन, खुद की चांदी की पाजेब तथा कपड़े, मेकअप का सामान
आज दिनांक 30.11.2023 को ट्रेन नंबर 05369 में एक महिला श्रीमती संतोषी पत्नी अजय कुमार निवासी सुभाष नगर थाना बरेली जिला बरेली का लेडिस पर्स छूट गया था सूचना पर उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह मय हमराह हेड कांस्टेबल 819 पृथ्वी सिंह द्वारा तत्परता दिखाते हुए कासगंज सिटी स्टेशन पर जाकर चेक किया गया तो उपरोक्त महिला का बैग मिल गया जिसमें ₹5200 बच्चे के कंगन चांदी के तथा खुद की चांदी की पाजेव तथा मेकअप कपड़े सामान मिल गया महिला को सुपुर्द कर दिया गया संतोषी व उनके परिजनों द्वारा थाना जीआरपी कासगंज पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
*पर्स सुपुर्द करने वाली पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह थाना जीआरपी कासगंज ।
2. है0का0 819 पृथ्वी सिंह थाना जीआरपी कासगंज ।
More Stories
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”
विश्वशांति मानव सेवा समिति द्वारा बुलाई गई विशेष कार्यकर्ता बैठक संस्था द्वारा कार्यकारिणी पुनर्गठन एवं अग्रिम कार्यक्रम गतिविधियों पर हुई विशेष चर्चा
ब्राह्मण समाज को देश और समाज को विखंडन से बचाने के लिए अपने दायित्व को निभाने के लिए आगे आना होगा :*सीमा उपाध्याय*