Sat. Sep 14th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

यूपी के विभिन्न जनपदों के 6000 होमगार्ड जवान पड़ोसी राज्य राजस्थान में विधान सभा निर्वाचन 2023 में देंगे निर्वाचन ड्यूटी अपर पुलिस आयुक्त श्री केशव कुमार चौधरी ने आज जीआईसी ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर किया जवानों को रवाना डीआईजी, होमगार्ड श्री संजीव कुमार शुक्ल के नेतृत्व में राजस्थान के विभिन्न जनपदों में चुनाव कराएंगे संपन्न

यूपी के विभिन्न जनपदों के 6000 होमगार्ड जवान पड़ोसी राज्य राजस्थान में विधान सभा निर्वाचन 2023 में देंगे निर्वाचन ड्यूटी

 

अपर पुलिस आयुक्त श्री केशव कुमार चौधरी ने आज जीआईसी ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर किया जवानों को रवाना

 

डीआईजी, होमगार्ड श्री संजीव कुमार शुक्ल के नेतृत्व में राजस्थान के विभिन्न जनपदों में चुनाव कराएंगे संपन्न

 

आगरा-21.11.2023/आज मुख्य अतिथि श्री केशव कुमार चौधरी, अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट, आगरा द्वारा राजस्थान विधान सभा निर्वाचन 2023 में जनपद-आगरा से जाने वाले होमगार्ड्स जवानों को सम्बोधित करते हुए जवानों को अपनी ड्यूटी के प्रति सर्तक रहने एवं किसी राजनैतिक पार्टी से परिचर्चा न करने आदि संबंधी निर्देश दिए गए। उक्त के उपरान्त जनपद-आगरा के 360 होमगार्ड्स जवानों श्री संजीव कुमार शुक्ल, डी०आई०जी०, होमगार्ड्स, आगरा रेंज ब्रीफिंग कर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। यह जानकारी सहायक राज्य हेड प्रभारी श्री घनश्याम चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि समस्त जवानों का मनोबल बढाते हुए राजस्थान प्रदेश द्वारा उपलब्ध करायी गयी बसों से उक्त जवानों को जी०आई०सी. ग्राउण्ड, आगरा से मुख्य अतिथि श्री केशव कुमार चौधरी, अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट, आगरा द्वारा फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया। उन्होंने आगे यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश से 6000 होमगार्ड्स राजस्थान के विभिन्न जनपद आयुक्तालय जयपुर हेतु -1053, जयपुर ग्रामीण हेतु-1288, अलवर हेतु-993, दौसा हेतु-332, सीकर हेतु-55, झुन्झुनु हेतु 782, चुरू हेतु-566 एवं भरतपुर हेतु 588 तथा करौली हेतु-343 होमगार्ड्स जवानों को राजस्थान विधान सभा निर्वाचन 2023 में संचरण कराया जा रहा है। निर्वाचन डयूटी अवधि दिनाँक 21.11. 2023 से 26.11.2023 तक कुल 06 मानव दिवस, प्रति होमगार्ड प्रति दिवस रू0 1506-00 कुल धनराशि रू0 9036-00 का भुगतान बैंक के माध्यम से कराया जा रहा है। राजस्थान विधानसभा निर्वाचन- 2023 में उत्तर प्रदेश राज्य के जनपदों के 6000 होमगार्ड्स की ड्यूटी के लिये श्री संजीव कुमार शुक्ल, डी०आई०जी०, होमगार्ड्स, आगरा रेंज को उ०प्र०राज्य का स्टेट प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

उक्त मूवमेंट के अवसर पर श्री घनश्याम चतुर्वेदी, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, आगरा एवं श्री अमित कुमार मिश्र, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र, होमगार्ड्स, आगरा तथा श्री संतोष कुमार, जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, आगरा व समस्त होमगार्ड्स स्टाफ उपस्थित रहा।

LIVE FM

You may have missed