फिरोजाबाद मे राष्ट्रीय लोक अदालत को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद के समस्त तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के साथ मंगलवार को ए०डी०आर० भवन में जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद के अध्यक्ष हरवीर सिंह के कुशल मार्ग दर्शन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद के सचिव एवं अपर जनपद न्यायाधीश यजुवेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद के सचिव एवं अपर जनपद न्यायाधीश यजुवेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने अधीनस्थ न्यायालयों में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराएं और आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि के माध्यम से जन जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
बैठक में तहसीलों में नियुक्त परा विधिक स्वयं सेवकों की भूमिका के बारे में भी चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि, कि विधिक जागरूकता हेतु जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हरवीर सिंह के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजना के तहत परा विधिक स्वयं सेवकों की नियुक्ति की गयी है। उक्त परा विधिक स्वयं सेवकों को प्रत्येक तहसील में विधिक जागरूकता एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09 दिसंबर के प्रचार-प्रसार हेतु तैनात किया गया है।
ऐसे में तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि तहसील में होने वाले तहसील दिवस, थाना दिवस, समाधान दिवस एवं चैपालों में उक्त परा विधिक स्वयं सेवकों के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो सके और 9 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जनसामान्य अपने वादों को सुलह समझौते के आधार पर समाप्त कराकर उसका लाभ उठा सकें।
बैठक में मुख्य रूप से नोडल अधिकारी व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं० 9 राजीव सिंह और तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद, तहसीलदार सिरसागंज नरेन्द्र पाल सिंह सहित नायब तहसीलदार सदर हृदेश कुमार प्रिंस, नायब तहसीलदार टूण्डला हेमन्त सिंह नायब तहसीलदार शिकोहाबाद अवनीश कुमार व अन्य उपस्थित रहे।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक