Wed. Dec 11th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

समाज सेवियों ने एकजुट होकर दिया बाल विवाह मुक्त, टीबी मुक्त एवं गंदगी मुक्त भारत को संदेश और किया जागरूक। समाजसेवियों ने समर्पित किया पहला दीया देश के अमर वीर जवानों के नाम समाजसेवियों ने एकजूट होकर दिया स्वच्छता व नारी सशक्तिकरण का संदेश

समाज सेवियों ने एकजुट होकर दिया बाल विवाह मुक्त, टीबी मुक्त एवं गंदगी मुक्त भारत को संदेश और किया जागरूक। समाजसेवियों ने समर्पित किया पहला दीया देश के अमर वीर जवानों के नाम समाजसेवियों ने एकजूट होकर दिया स्वच्छता व नारी सशक्तिकरण का संदेश

फिरोजाबाद मे महिला कल्याण विभाग की सरंक्षण अधिकारी एवं समाज सेविका अपर्णा कुलश्रेष्ठ ने जनआधार कल्याण समिति और चर्चित फाउण्डेशन के समन्वय से मिशन शक्ति फेज 4, मिशन जागृति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के साथ पहला दीया देश के अमर वीर जवानों के नाम समर्पित करते हुए धनतेरस से शुरु होने वाले दीपावली के पांच दिवसीय पर्व का शुभारम्भ किया और सुहाग नगरी के भारत माता पार्क से बाल विवाह मुक्त, टीबी मुक्त गंदगी मुक्त भारत के साथ साथ नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया। इस दौरान जनआधार कल्याण समिति द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गोद लिए गए उपचारित बच्चे को पौष्टिक आहार किट व प्रदर्शन सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित पैंपलेट वितरण किए तथा राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों व सखी वन स्टॉप सेंटर के विषय में विस्तार से बताया।

महापौर कामिनी राठौर, सरंक्षण अधिकारी एवं समाज सेविका अपर्णा कुलश्रेष्ठ और स्वच्छता अभियान की पूर्व ब्रांड एंबेसडर सीमा रानी निमेष ने भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर “सांथिया” बनाते हुए हस्ताक्षर अभियान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर ने सभी को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की शपथ दिलाते हुए समस्त नगर वासियों से आग्रह किया कि, “जिस जुनून से वे, दीपावली या विशेष त्योहारों या कार्यक्रमों के अवसर पर अपने घर के आस पास का वातावरण स्वच्छ रखते हैं। उसी प्रकार से वह प्रत्येक दिन अपने अपने क्षेत्रों को भी स्वच्छ बनाने व समय से कचरा निस्तारण में नगर निगम का सहयोग करें और डस्टबिन का प्रयोग करें।

महिला कल्याण विभाग की सरंक्षण अधिकारी एवं समाज सेविका अपर्णा कुलश्रेष्ठ व पूर्व ब्रांड एंबेसडर सीमा रानी निमेष ने उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं व हेल्प लाइन नंबरों के साथ साथ बाल विवाह जैसी कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक किया।

जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा एवं चर्चित फाउण्डेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि, भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के आह्वान के बाद परंपरागत रूप से हर वर्ष विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ एकजूट होकर, पहला दीया देश के उन अमर वीर जवानों के नाम समर्पित किया जाता है जो, बॉर्डर पर तैनात होकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। “जिनकी वजह से, हम हर त्यौहार हर दिन सुरक्षित रहकर जीवन का उत्सव मना रहे हैं। दीपावली के पांच दिवसीय कार्यक्रम के अनुपम, अतुलनीय, प्रकाशोत्सव पर उनकी खुशहाली एवं दीर्घायु की कामना के साथ प्रथम दीपक प्रज्वलित किया गया है।”

इ१स अवसर पर मुख्य रूप से बीएलओ फूलकुमारी एवं टीबी चैंपियन शालिनी सागर सहित जनआधार कल्याण समिति सदस्य विवेक शर्मा व मयंक विजय वर्मा व टहल कमेटी की महिलाएं, बच्चे और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LIVE FM

You may have missed