
आज जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद द्वारा जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में घर संसार बाईपास रोड स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व: श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर तथा पूर्व गृहमंत्री भारत रत्न स्व: सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती तथा प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेंद्र देव की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस मौक़े पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा की गई।संदीप तिवारी ने कहा कि इंदिरा जी को उनके कड़े फैसलों,मजबूत इरादों तथा जनता के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए दुनिया में लोग उन्हें “आयरन लेडी” के नाम से जानते थे।वरिष्ठ कांग्रेसी पीसीसी सदस्य मनोज भटेले ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने आज़ादी के बाद अपने तीव्र निर्णय के कारण देश को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ने में मदद की इन्ही कारणों से गांधी जी ने सरदार पटेल जी को “लौह पुरुष” की उपाधि दी।पीसीसी सदस्य मनोज भटेले ने कहा कि आज देश जो तरक्की के रास्ते पर है उसमें इन नेताओं का बहुत बड़ा योगदान है।जिला सचिव खजांची दिवाकर ने बताया कि हमारे दोनों नेताओं से हमे बहुत प्रेरणा मिलती है।कार्यक्रम में अखिलेश शर्मा, रामकुमार रावत,चंद्रकांत यादव, सलमान,रोहित यादव,शिवम् यादव,चंचल यादव,फहीम,अरशद आदि लोग उपस्थित थे
More Stories
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के तहत आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला संपन्न, महिला व बालिका हिंसा जैसे विषयों व कानूनों पर दी गई जानकारी*
फिरोजाबाद । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नर्इ दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशन में शनिवार को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लाेक अदालत का आयोजन किया गय।
जिला कांग्रेस कमेटी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षता का जन्मदिन, किया मिष्ठान वितरण