श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर आज श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी एवं राहुल स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी के बीच ट्वेंटी ट्वेंटी मैच खेला गया।जिसमें टॉस जीत कर राहुल स्पोर्ट्स अकादमी ने 20 ओवर में 135 रन बनाए जिसमे तेजवीर 35 रन ,अर्जुन 24 रन और कृष्णा 35 रनों का योगदान दिया ।गेंदबाजी करते हुए श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी की ओर से अथर्व वार्ष्णेय 5 विकेट , यथार्थ लोधी 2 विकेट ,आयुष विक्रम सिंह 1 विकेट का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट एकडेमी की टीम 3 विकेट खो कर 15 ओवर में 136 रन बना लिए।जिसमे रोहित कुमार 32 रन ,पवन राघव 32, यश वर्मा 28 रनो का योगदान दिया ।गेंदबाजी करते हुए अर्जुन राज सिंह 1 विकेट ,कृष्णा ठाकुर 1 विकेट लिए।
श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया।
इस मौके पर कोच रिंकू दीक्षित उपस्थित रहे।
More Stories
48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते दर्जनों मकान धराशाई विधायक के एक फोन पर सभी अधिकारी क्षेत्र में आए नजर तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण
10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम मैं पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री उदयभान सिंह एवं संस्थान की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही