Wed. Dec 11th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल ने लहराया परचम 

श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल ने लहराया परचम

 

श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 9 की छात्र नवलेश ने सीबीएसई जोनल 4 स्केटिंग चैंपियनशिप पटना सेन्ट्रल स्कूल (बिहार)मे 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित की गयी जिसमे उत्तर प्रदेश ,झारखंड ,बिहार के राज्यों से 250 सी बी एस ई स्कूलों ने इस स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।जिसमे टाइम ट्रायल , 500 मीटर रेस एवं 1000 मीटर रेस का खेल होता है। श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ की टीम ने भी प्रतिभाग किया और उसी प्रतियोगिता मैं स्कूल की छात्रा नवलेश ने 1000 मीटर इनलाइन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल के साथ-साथ अलीगढ़ जिले को भी गौरवान्वित कियाl अब नवलेश होने बाली आगामी राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी। श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल मे खेलो पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे सभी प्रकार की प्रतियोगिता मैं खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है और अपने जिले का नाम गौरविन्त कर रहे है। इस बड़ी सफलता के लिए स्कूल के निदेश श्री अक्षत सिंह जी ने नवलेश की कोच शिवानी वार्ष्णेय और उसके परिवार को बहुत-बहुत बधाई दीl

LIVE FM

You may have missed