श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल ने लहराया परचम
श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 9 की छात्र नवलेश ने सीबीएसई जोनल 4 स्केटिंग चैंपियनशिप पटना सेन्ट्रल स्कूल (बिहार)मे 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित की गयी जिसमे उत्तर प्रदेश ,झारखंड ,बिहार के राज्यों से 250 सी बी एस ई स्कूलों ने इस स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।जिसमे टाइम ट्रायल , 500 मीटर रेस एवं 1000 मीटर रेस का खेल होता है। श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ की टीम ने भी प्रतिभाग किया और उसी प्रतियोगिता मैं स्कूल की छात्रा नवलेश ने 1000 मीटर इनलाइन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल के साथ-साथ अलीगढ़ जिले को भी गौरवान्वित कियाl अब नवलेश होने बाली आगामी राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी। श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल मे खेलो पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे सभी प्रकार की प्रतियोगिता मैं खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है और अपने जिले का नाम गौरविन्त कर रहे है। इस बड़ी सफलता के लिए स्कूल के निदेश श्री अक्षत सिंह जी ने नवलेश की कोच शिवानी वार्ष्णेय और उसके परिवार को बहुत-बहुत बधाई दीl
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय