श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल ने लहराया परचम
श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 9 की छात्र नवलेश ने सीबीएसई जोनल 4 स्केटिंग चैंपियनशिप पटना सेन्ट्रल स्कूल (बिहार)मे 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित की गयी जिसमे उत्तर प्रदेश ,झारखंड ,बिहार के राज्यों से 250 सी बी एस ई स्कूलों ने इस स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।जिसमे टाइम ट्रायल , 500 मीटर रेस एवं 1000 मीटर रेस का खेल होता है। श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ की टीम ने भी प्रतिभाग किया और उसी प्रतियोगिता मैं स्कूल की छात्रा नवलेश ने 1000 मीटर इनलाइन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल के साथ-साथ अलीगढ़ जिले को भी गौरवान्वित कियाl अब नवलेश होने बाली आगामी राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी। श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल मे खेलो पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे सभी प्रकार की प्रतियोगिता मैं खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है और अपने जिले का नाम गौरविन्त कर रहे है। इस बड़ी सफलता के लिए स्कूल के निदेश श्री अक्षत सिंह जी ने नवलेश की कोच शिवानी वार्ष्णेय और उसके परिवार को बहुत-बहुत बधाई दीl
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*