Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

फिरोजाबाद मे बालिका शिक्षा, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण व स्वच्छता जागरूकता के उद्देश्य से बोधाश्रम स्थित सरोजनी नायडू विद्यालय में मिशन शक्ति फेज – 4 के तहत शनिवार को एक दिवसीय वृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान, नारी सशक्तिकरण पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

फिरोजाबाद मे बालिका शिक्षा, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण व स्वच्छता जागरूकता के उद्देश्य से बोधाश्रम स्थित सरोजनी नायडू विद्यालय में मिशन शक्ति फेज – 4 के तहत शनिवार को एक दिवसीय वृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान, नारी सशक्तिकरण पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्रॉफी और अन्य प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार वितरण किया गया।

 

 

समस्त प्रतिभागी बच्चों व विजेताओं का उत्साह वर्धन करते हुए महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों व सरकारी योजनाओं के साथ साथ नवजात बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया एवं CARA की वेबसाइट, मिशन शक्ति, दत्ता ग्रहण, बाल विवाह मुक्त उत्तर प्रदेश आदि से संबंधित विस्तृत जानकारीयां दी और शपथ दिलाई ।

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षक भगवानदास शंखवार सहित सहायक अध्यापिकाएं, डॉक्टर, पार्षद व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विज्ञापन 3

LIVE FM