अखिल भारतीय कोली कोरी समाज नई दिल्ली भारत पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील माहौर प्रेम सिंह माहौर के निवास स्थान शेखर रेजीडेंसी पश्चिम पुरी सिकंदरा बोदला में आगमन हुआ रोली का टीका लगा कर स्वागत किया फिर उसके बाद मोती पैलेस मैं पहुंचकर समाज के लोगों के साथ सामाजिक चर्चा की गई और 19 नवंबर को वीरांगना झलकारी बाई की जयंती रामलीला मैदान नई दिल्ली में कार्यक्रम सफल बनाने के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गई और उनका माला पहनकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत किया गया जिसमें प्रेम सिंह माहौर लोकेश माहौर संजय माहोर सुनील कटारिया जी और अशोक माहोर कंपनी कमांडर जी लाला ओम प्रकाश जी संजय माहोर अभी एडवोकेट अभिषेक कोटिया जी पार्षद बंटी माहोर जी डॉ सी पी माहोर जी आदि आदि लोगों उपस्थित थे और और सुनील कटारिया जी को सुनील कुठरिया जी को आगरा शहर अध्यक्ष मनोनित किया गया
More Stories
डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
श्री मेघ सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों नें चलाया स्वच्छता अभियान
सिस्टम सुधर संगठन ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती