ब्लाक प्रमुख ने भागवत आचार्य महेश किनकर का किया भव्य स्वाग
एत्मादपुर। विकासखंड एत्मादपुर की ग्राम पंचायत सवाई में 2 अगस्त से चल रही भागवत कथा में पहुंचे ब्लाक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह पति अवधेश सुमन ने भागवताचार्य महेश किनकर उपाध्याय का भव्य स्वागत किया है। डॉ अवधेश सुमन ने भागवत सुनने आए सभी संत भगवानों का भी स्वागत सत्कार किया और कुछ भेज दे कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वही ग्राम वासियों के विशेष आग्रह पर ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर द्वारा भागवत कथा के भंडारे के लिए आर्थिक सहयोग भी किया गया। भागवत आचार्य महेश किंकर आचार्य अपने मुखारविंद से भागवत कथा के अनुसार लीलाओं को दर्शाया, एवं आचार्य महेश किनकर उपाध्याय ने डॉक्टर अवधेश कुमार को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की वही ब्लाक प्रमुख पति अवधेश कुमार सुमन के साथ उपस्थित रहे, ब्लाक प्रमुख कार्यालय प्रभारी मेघ सिंह बौद्ध एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सवाई ओंकार सिंह बघेल, यतेंद्र सिंह, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल डेयरी फेडरेशन बोर्ड भारत सरकार में सदस्य बने भाजपा नेता: सुग्रीव सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉo विशाल आनंद तथा जिला मंत्री प्रवीन शर्मा ने विज्ञप्ति जारी
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”