Sun. Nov 3rd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

ब्लाक प्रमुख ने भागवत आचार्य महेश किनकर का किया भव्य स्वागत

ब्लाक प्रमुख ने भागवत आचार्य महेश किनकर का किया भव्य स्वाग

 

एत्मादपुर। विकासखंड एत्मादपुर की ग्राम पंचायत सवाई में 2 अगस्त से चल रही भागवत कथा में पहुंचे ब्लाक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह पति अवधेश सुमन ने भागवताचार्य महेश किनकर उपाध्याय का भव्य स्वागत किया है। डॉ अवधेश सुमन ने भागवत सुनने आए सभी संत भगवानों का भी स्वागत सत्कार किया और कुछ भेज दे कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वही ग्राम वासियों के विशेष आग्रह पर ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर द्वारा भागवत कथा के भंडारे के लिए आर्थिक सहयोग भी किया गया। भागवत आचार्य महेश किंकर आचार्य अपने मुखारविंद से भागवत कथा के अनुसार लीलाओं को दर्शाया, एवं आचार्य महेश किनकर उपाध्याय ने डॉक्टर अवधेश कुमार को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की वही ब्लाक प्रमुख पति अवधेश कुमार सुमन के साथ उपस्थित रहे, ब्लाक प्रमुख कार्यालय प्रभारी मेघ सिंह बौद्ध एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सवाई ओंकार सिंह बघेल, यतेंद्र सिंह, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

LIVE FM

You may have missed