
आगरा मे थाना शाहगंज पुलिस ने किया बड़ी चोरी का खुलासा ।
5 दिन में थाना शाहगंज पुलिस ने पॉश कॉलोनी 40 शिवाजी नगर मैं दिनदहाड़े हुई चोरी का किया खुलासा ।
बड़े बूढ़ों ने कहावत सही कही है घर का भेदी लंका ढाए ।
बॉयफ्रेंड के साथ युवती ने की थी बड़ी चोरी,
आकाश, चेतन, युवती, सहित 3 लोग गिरफ्तार,
मौसी की बेटी के बॉयफ्रेंड ने की थी चोरी,
11 तारीख को हुई थी शूमटेरियल के व्यापारी के यहां चोरी,
चोरी के लिए लोडर टैम्पो से पहुंचा था साथी के साथ बॉयफ्रेंड,
दरवाज़ा खोल घर में रह रही युवती ने अपनी मौसी के यहां अपने बॉयफ्रेंड व उसके दोस्त को बुलाकर घटना में दिया था साथ ।
17 लाख का कैश सहित ज्वैलरी भी बरामद ।
एसओजी, सर्विलांस, थाना शाहगंज पुलिस की सयुक्त कार्रवाई ।
थाना शाहगंज शिवाजी नगर का मामला ।
More Stories
अखिल भारतीय कोली कोरी समाज भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक की गई
रेल की चपेट से गाय की मृत्यु से गुस्साए गौसेवकों ने रेल किनारे सुरक्षा भित्ति लगवाने पर दिया जोर
जगवीर सिंह तोमर महामंत्री किसान मोर्चा ब्रज क्षेत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख ने मेरी माटी मेरा देश अभियान को बढ़ाया आगे