Wed. Dec 11th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा मे मुख्य विकास अधिकारी श्री ए0 मनिकण्डन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

  • आगरा मे मुख्य विकास अधिकारी श्री ए0 मनिकण्डन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, आगरा श्री आदर्श कुमार द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 में वृहद वृक्षारोपण-2023 के अन्तर्गत 35 करोड़ पौधों का पौधारोपण किया जायेगा, जिसके तहत आगरा जनपद में कुल 4903560 पौधारोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें वन विभाग द्वारा 1251500 पौधे एवं अन्य विभागों द्वारा 3652060 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्षाकाल 2023 के लिए वन विभाग की नर्सरियों में विभिन्न प्रजातियों के पर्याप्त मात्रा में कुल 5737620 पौध उपलब्ध हैं। बैठक में वन विभाग की सभी 09 रेंजों में 24 नर्सरियों में उपलब्ध पौध और पौधशाला प्रभारी का नाम व मोबाइल नम्बर भी इंगित कर दिया गया है।
    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम्य विकास विभाग के 20 लाख पौधारोपण लक्ष्य के लिए मियाँबाकी पद्धति का प्रयोग कर वृक्षारोपण को कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक ब्लाक में आवश्यक भूमि तत्काल चिन्हित करने के निर्देश दिये। प्रभागीय निदेशक आदर्श कुमार ने मियाँबाकी पद्धति से वृक्षारोपण किये जाने की विस्तृत जानकारी दी। सभी विभागों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष स्थल चयन, एवं गड्ढा खुदान की प्रगति रिपोर्ट 20.06.2023 तक सामाजिक वानिकी प्रभाग, आगरा के कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। नगर निगम को शहरी क्षेत्र में विशेषकर संजय प्लेस में अधिक संख्या में वृक्षारोपण हेतु निर्देशित किया।
    बैठक में श्री रतनवर्मा, एस0डी0एम0 एत्मादपुर श्री नीरज शर्मा, ए0सी0एम- द्वितीय, श्री ए0के0गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता, पी0डब्ल्यू0डी0, पूजा गुप्ता, एस0डी0एम0 खैरागढ़, श्री रामयाण सिंह यादव, उपायुक्त (श्रम एवं रोजगार), श्री ए0के0 मिश्र, उप प्रभागीय वनाधिकारी, आगरा/ फतेहाबाद, श्री के0सी0जैन, पर्यावरणविद् आदि उपस्थित थे।

LIVE FM

You may have missed