*आगरा पुलिस प्रशासन सड़कों पर अवैध रूप से दौड़ रही जुगाड़ पर नहीं लगा पा रहा लगाम* ।।
*आगरा में शहर से लेकर देहात तक जुगाड़ नाम की यह गाड़ी पुराने वाहनों इंजनों को लगा कर चलाई जा रही है ।। जिसका ना कोई नंबर होता है नहीं कोई रजिस्ट्रेशन ।। आखिर किसकी शह पर चल रही है जुगाड़* ।।
*आगरा किला से बिजली घर की तरफ जा रही थी जुगाड़ पर बीच में ही पहिया निकल गया ।। अगर कोई बस या ट्रक पीछे होता तो हो सकता था बढ़ा हादसा* ।।
*आगरा में कई बार हो चुके हैं हादसे ।। आगरा पुलिस – प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार* ।।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय