
बसपा प्रत्याशी सर्वेश बघेल का बढ़ता काफिला हाथों हाथ उठाया नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी सर्वेश बघेल
एत्मादपुर। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है सभी पार्टियां अपनी-अपनी दम लगा रही है तो वही देखने को मिला एत्मादपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी सर्वेश बघेल को एत्मादपुर नगर की जनता ने अपने कंधों पर उठा लिया और सर्वेश बघेल के नाम के लगाए जयकारे सर्वेश बघेल ने जनता से अपील की है याद जनता उन्हें चेयरमैन बनाती है तो जनता के हर दुख सुख में साथ खड़े होंगे और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे बसपा प्रत्याशी सर्वेश बघेल ने एक बात और कही मैं चेयरमैन नहीं बनूंगा एत्मादपुर नगर का बच्चा-बच्चा चेयरमैन होगा देखते देखते बसपा प्रत्याशी सर्वेश बघेल का कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है सर्व समाज मैदान में उतर आया है गूंज रहा है सर्वेश बघेल को चेयरमैन बनाओ और बदमाशों को भगाओ
आज एत्मादपुर नगर मै नहर कोठी, अमर विहार, गोपी नगर, मैं किया जनसंपर्क
जनसंपर्क के दौरान साथ रहे नरेंद्र कुमार,उमेश बघेल, सुरेश कुमार, माधव बघेल, करण सिंह, अभिषेक पाल,रवि बघेल, हरवीर सिंह,राजवीर सिंह, अतर सिंह, पवन बघेल, बिट्टू पचौरी, एवं अन्य लोग मौजूद रहे
More Stories
BDC पुत्र के जन्म दिवस पर ब्लॉक प्रमुख ने किया वृक्षारोपण
ब्लाक प्रमुख पति ने किया क्षेत्र में दौरा, क्षेत्रवासियों की सुनी समस्याएं
कानपुर पहली बार नगर पंचायत बनने पर सबसे कम उम्र के सभासद बने उज्जवल कौशल