इंटरनेशनल बायर सेलर मीट का हुआ आयोजन
यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए
कार्यक्रम में केंद्र सरकार में मंत्री प्रोण् एस पी सिंह बघेल भी शामिल
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह ने प्रजेंटेशन के माध्यम से फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के जरिए कृषि उत्पादकता और गुणवत्ता में आए सुधार के बारे में बताया
उतर प्रदेश के आगरा जनपद में आज इंटरनेशनल बायर सेलर मीट का आयोजन हुआण् इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कीण् इसके अलावा कार्यक्रम में केंद्र सरकार में मंत्री प्रोण् एस पी सिंह बघेल और कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहेण्इस इंटरनेशनल बायर सेलर मीट में लूलू ग्रुप के डायरेक्टर सलीम जी और अबु धाबी से आए विदेशी मेहमान और तमाम किसान भी शामिल हुएण्
कार्यक्रम के दौरान कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह ने फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के जरिए तकनीक में आई खूबियों को गिनायाण् कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह ने प्रजेंटेशन के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों और फसलों के उत्पादन की तकनीक में आए सुधार को बखूबी समझायाण् उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक की वजह से फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को बल मिला हैण् कृषि उत्पादन आयुक्त ने इस क्षेत्र में किसानों और उत्पादन कर्ताओं के लिए लोन और सब्सिडी के बारे में भी बतायाण्कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा प्रदेश में बागवानी विकास पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि भारत में प्रदेश के आमए केलाए आंवलाए अमरूदए आलूए शहद आदि में प्रथम स्थान हैण् उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से उत्पादकता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा हैण् खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति.2023 जारी की गई हैए जिसके द्वारा खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के लिए अभूतपूर्व निर्णय लिए गए हैंण्
कार्यक्रम के दौरान यूपी सरकार के मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार के प्रयासों और कृषि उत्पादन आयुक्त की लगन के कारण कृषि के क्षेत्र में अब यूपी का विदेशों में भी नाम हो रहा हैण् गल्फ कंट्रीज़ में यहां के आलू और तमाम तरह की फसलों की डिमांड हो रही हैए इस कारण अब निर्यात बढ़ रहा हैण् उन्होंने कहा कि हमें जरूरत है कि आधुनिक तकनीक के जरिए हम ज्यादा से ज्यादा विदेशों में व्यापार कर सकेंण् मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश के आलू उत्पादकों को आलू उत्पादनए भंडारण एवं विपणन.निर्यात के लिए सरकार सहायता दे रही हैण्बागवानी विकास के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैंण् उन्होंने कहा कि सरकार आलू की अच्छी प्रजातियों के लिए 02 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ;हापुड़ और कुशीनगरद्ध में बनाया जा रहा हैण् इस वर्ष आलू भंडारण के लिए सरकार ने शीतगृहों से भंडारण शुल्क नहीं बढ़ाए जाने को कहा थाए जिस कारण शीतगृह एसोसिएशन के माध्यम से भाड़ा नहीं बढ़ाया गयाण्
वहीं केंद्र सरकार में मंत्री प्रोण् एस पी सिंह बघेल ने कहा कि आगरा क्षेत्र के र्ज्ज् ;ताज ट्रेपेजियम जोनद्ध में आने के कारण यहां तमाम औद्योगिक इकाइंयां नहीं लगाई जा रही हैंण् उन्होंने कहा कि प्रदूषण के मानक के अनुसार ग्रीन जोन से वाइट जोन में बदलने के लिए कार्रवाई जरूरी हैण्
इंटरनेशनल बायर सेलर मीट के दौरान फतेहपुर सीकरी से सांसद श्री राजकुमार चाहर ने कहा कि आलू के निर्यात योग्य प्रजातियों के विकास के लिए ब्प्च्ए च्मतन का रीज़नल स्टेशन आगरा में बनाया जाना चाहिएण् उधरए मीट के दौरान तमाम तरह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गईए इस प्रदर्शनी में आलू और अन्य तरह के उत्पादों और उससे जुड़ी आधुनिक तकनीक के बारे में बताया गयाण्
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*