
फार्मेसिस्ट की समस्यायों के लिए समाधान के लिए कार्य करेंगे
आज दिनांक 31/3/23 को डी. पी. ए. आगरा द्विवार्षिक चुनाव के प्रचार में श्री एदल सिंह और श्री अनिल शर्मा की टीम ने एत्मादपुर,खन्दौली और आंवलखेडा के सामु स्वा केंद्र का भ्रमण कर अपने पैनल के लिए वोट और समर्थन माँगा । श्री एदल सिंह अध्यक्ष तथा श्री अनिल शर्मा जिला मंत्री पद के उम्मीदवार हैं।
श्री एदल सिंह ने बताया कि फार्मेसिस्ट साथियों की समस्याओं के समाधान का कार्य किया जायेगा जिला मंत्री पद के उम्मीदवार है अनिल शर्मा ने बताया कि हमारा पैनल के जीतने के बाद संघ के लिए स्थाई कार्यालय की व्यवस्था की जायेगी, सभी साथियों के साथ मिलकर फार्मेसिस्ट के हित के कार्य किए जायेगें। डीपीए के पैनल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर श्री दीपेन्द्र कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष श्री चिरंजी लाल बघेल, संगठन मंत्री श्री भूपेन्द्र दिवाकर, संयुक्तमंत्री श्री राम खिलाड़ी, कोषाध्यक्ष के पद पर श्रीमती प्रतिभा शर्मा एवं सम्प्रेक्षक के पद पर श्री राजकुमार चौहान उम्मीदवार हैं। इस अवसर पर एत्मादपुर सी एच सी से
श्री आमोद गुप्ता, श्री राकेश शर्मा श्री चेतन गौतम, आशीष बघेल, श्री राकेश बघेल, श्री मुनेश परमार आदि ने पैनल को अपना पूर्ण समर्थन देने को बात कही
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा