Sat. Sep 14th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

फार्मेसिस्ट की समस्यायों के लिए समाधान के लिए कार्य करेंगे

फार्मेसिस्ट की समस्यायों के लिए समाधान के लिए कार्य करेंगे

आज दिनांक 31/3/23 को डी. पी. ए. आगरा द्विवार्षिक चुनाव के प्रचार में श्री एदल सिंह और श्री अनिल शर्मा की टीम ने एत्मादपुर,खन्दौली और आंवलखेडा के सामु स्वा केंद्र का भ्रमण कर अपने पैनल के लिए वोट और समर्थन माँगा । श्री एदल सिंह अध्यक्ष तथा श्री अनिल शर्मा जिला मंत्री पद के उम्मीदवार हैं।

श्री एदल सिंह ने बताया कि फार्मेसिस्ट साथियों की समस्याओं के समाधान का कार्य किया जायेगा जिला मंत्री पद के उम्मीदवार है अनिल शर्मा ने बताया कि हमारा पैनल के जीतने के बाद संघ के लिए स्थाई कार्यालय की व्यवस्था की जायेगी, सभी साथियों के साथ मिलकर फार्मेसिस्ट के हित के कार्य किए जायेगें। डीपीए के पैनल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर श्री दीपेन्द्र कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष श्री चिरंजी लाल बघेल, संगठन मंत्री श्री भूपेन्द्र दिवाकर, संयुक्तमंत्री श्री राम खिलाड़ी, कोषाध्यक्ष के पद पर श्रीमती प्रतिभा शर्मा एवं सम्प्रेक्षक के पद पर श्री राजकुमार चौहान उम्मीदवार हैं। इस अवसर पर एत्मादपुर सी एच सी से

श्री आमोद गुप्ता, श्री राकेश शर्मा श्री चेतन गौतम, आशीष बघेल, श्री राकेश बघेल, श्री मुनेश परमार आदि ने पैनल को अपना पूर्ण समर्थन देने को बात कही

LIVE FM

You may have missed