
श्री अग्रवश सेवा समिति द्वारा श्री अग्रसेन वाटिका बोदला पर होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रेम और आस्था का प्रतीक होलिका महोत्सव श्री अग्रसेन महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया समिति के संरक्षक संस्थापक ने किया बृजेश मंगल अतुल अग्रवाल मृदुल गर्ग प्रवीण अग्रवाल हरी बाबू अग्रवाल सुरेश चंद्र लाल प्रमोद सिंघल हरिओम मित्तल एक प्रमुख समाजसेवियों द्वारा किया गया कार्यक्रम में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा फूलों की होली कई प्रकार की झांकियां निकालकर आए हुए आए हुए अतिथियों चंदन पटका पहनाकर सम्मानित किया समिति के पदाधिकारियों ने मनीष अग्रवाल विजय सिंघल विशाल मित्तल राकेश गर्ग राजकुमार गोयल सुनील अग्रवाल पवन मित्तल विनोद अग्रवाल सुनील दत्त सिंगल राम कुमार मित्तल विजय गोयल राजेश मित्तल एवं वरिष्ठ समाजसेवी कार्यक्रम में उपस्थित रहे
More Stories
आगरा के शाहगंज सोरो कटरा माधव मंडल माहौर बस्ती मै सुनील कुमार माहौर जी के निवास पर जाकर उनके भारतीय जनता पार्टी कैंप कार्यालय का शुभ्राम माननीय कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी के सुपुत्र श्री डॉक्टर अलौकिक उपाध्याय जी ने किया
अखिल भारतीय कोली कोरी समाज भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक की गई
रेल की चपेट से गाय की मृत्यु से गुस्साए गौसेवकों ने रेल किनारे सुरक्षा भित्ति लगवाने पर दिया जोर