
आगरा की गरिमामयी उपस्थिति में नवीनीकृत हुए थाना डौकी का किया गया उद्घाटन एवं थाना बमरौली कटारा का किया गया निरीक्षण
आगरा : पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा “डॉ० प्रीतिन्दर सिंह द्वारा अपर पुलिस आयुक्त “श्री केशव कुमार चौधरी” की गरिमामयी उपस्थिति में नवीनीकृत हुए थाना डौकी का उद्घाटन किया गया। थाना डौकी प्राचीन थाना है, जोकि कि वर्ष 1887 से स्थापित है। थाना पर आने वाले पीड़ितों हेतु बने हुए महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक कक्ष का भी जीर्णोद्धार करते हुए लोगों के बैठने वाले स्थान को विस्तृत किया गया है एवं शौचालय का भी निर्माण कराया गया है। पुलिसकर्मियों के लिए भी बैरिक, शौचालय को उत्तम कराया गया, जिससे पुलिसकर्मियों एवं आने वाले लोगों, पीड़ितों के लिए एक अच्छा माहौल प्राप्त हो सके और वह अपनी बात को सही प्रकार से बता सकें एवं पुलिस टीम द्वारा उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके एवं समय से किया जा सके। पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा ग्राम चौकीदारों के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त, पूर्वी श्री सोमेन्द्र मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त, फतेहाबाद श्री सौरभ कुमार सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक श्री शेरसिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण एवं सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके उपरान्त पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा द्वारा थाना बमरौली कटारा के थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, रजिस्टरों का रखरखाब, शिकायतों का निरस्तारण, हेल्प डेस्क सहित थाना परिसर का निरीक्षण किया गया एवं परिसर को साफ-सुधरा रखने, पीड़ितों की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
More Stories
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के तहत आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला संपन्न, महिला व बालिका हिंसा जैसे विषयों व कानूनों पर दी गई जानकारी*
फिरोजाबाद । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नर्इ दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशन में शनिवार को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लाेक अदालत का आयोजन किया गय।
जिला कांग्रेस कमेटी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षता का जन्मदिन, किया मिष्ठान वितरण