Sun. Oct 1st, 2023

News India19

Latest Online Breaking News

गांव चीत के सीपी कोल्डस्टोर के समीप अनियंत्रित मैक्स गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस ने ली घटना की जानकारी।

गांव चीत के सीपी कोल्डस्टोर के समीप अनियंत्रित मैक्स गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस ने ली घटना की जानकारी।

 

आपको बता दें
गांव चीत के सीपी कोल्डस्टोर के समीप अनियंत्रित मैक्स गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, घटना के बाद खेरागढ़ पुलिस ने घटना की जानकारी ली है।

 

बताया जा रहा है,
शुक्रवार देर शाम करीब साढे सात बजे टीटू पुत्र वीरी सिंह अपने छोटे भाई भाई गौरव निवासी बडा मौहल्ला बाइक से खेरागढ़ से वापस कागारौल जा रहे थे। रास्ते में चीत गांव के सीपी कोल्ड स्टोर के पास लघुषंका के लिए रूके। इसी दौरान मैक्स गाडी ने टीटू को चपेट में ले लिया। जिसे उपचार के लिए स्वास्थ केन्द्र खेरागढ लाया गया। जहां टीटू को मृतक घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर थाना खेरागढ पुलिस मौके पर आ गई जिसने शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजा वहीं जानकारी होने पर परिजन भी पहुंच गये जिनका रो रो कर बुरा हाल था। गौरव ने बताया कि बाजार में कूलर देखने के लिए आये थे।

विज्ञापन 3

LIVE FM

You may have missed