Thu. Oct 31st, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र में घाटी मामू भांजा रोड पर फॉम की दुकान में लगी भीषण आग चंद मिनटों में दुकान हो गई सुहा

आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र में घाटी मामू भांजा रोड पर फॉम की दुकान में लगी भीषण आग चंद मिनटों में दुकान हो गई सुहा
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह चौकी इंचार्ज डिवीजन कुंवर पाल सिंह मय फोर्स के पहुंचे मौके पर
आगरा बताया जाता है कि थाना मंटोला क्षेत्र स्थित घाटी मामू भांजा रोड पर फुरकान पुत्र फारुख की कुसुम गद्दी फॉम की दुकान स्थित है जिसमें शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई भीषण आग ने चंद मिनटों में भीषण रूप धारण कर दुकान को सुहा कर दिया जनता के माध्यम से गोदाम में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी मंटोला आलोक कुमार सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंच गए और जनता के सहयोग से आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया थोड़ी देर में ही मौके पर फायर ब्रिगेड का टैंक भी आ गया जिसके द्वारा फायर ब्रिगेड के साहसी जवानों ने आम जनता को सुरक्षित करते हुए दुकान के दरवाजे खिड़कियों की लकड़ियां और दूसरे लकड़ी में लगी हुई आग को बुझाया गया आग शॉर्ट सर्किट से लगी हुई प्रतीत हो रही है मंटोला प्रभारी का कहना था कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है ना ही कोई जला है मौके पर फोर्स के साथ प्रभारी मौजूद रहे जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है स्थिति नियंत्रण व सामान्य है भीषण आग को काफी परिश्रम कर काबू करने की कोशिश की गई परंतु ज्वलनशील पदार्थ से बनी कुसुम गद्दी फॉम की दुकान पूरी सुहा हो गई कितना नुकसान हुआ है यह अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है मौके पर थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह फोर्स के मौजूद रहे तथा आवागमन वाले रोड पर सुचारू रूप से आमजन का आवागमन जारी है..

LIVE FM

You may have missed