
ममता का खौफनाक चेहरा बेरहम मां की करतूत कूड़े के ढेर पर नवजात तड़पती हुई मिली
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बेरहम मां ने नवजात को कूड़े के ढेर पर तड़पते हुए छोड़ दिया। राहगीरों ने नवजात को जब देखा, तो वहां भीड़ लग गई। मौके पर पुलिस भी आ गई। नवजात को किसने यहां पर फेंका इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। टेड़ी बगिया प्रकाश पुरम कॉलोनी 100 फीट रोड़ का मामला है। यहां राहगीरों को कूड़े के ढेर पर नवजात पड़ी हुई मिली। लोगों का कहना है कि किसी कलयुगी महिला ने लोकलाज के डर से बच्चे को जन्म देकर फेंक दिया है।
More Stories
आगरा मे नगर निकाय चुनाव के सरगर्मी राजनीतिक पार्टियों में तेज होने लगी हैआम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी मनीष प्रताप सिंह एडवोकेट आगरा आए
आगरा मेट्रो डिपो में थर्ड रेल का काम हुआ पूर्ण, परिसर में जल्द शुरू होगा मेट्रो ट्रेन का टेस्टिंग
सांसद खेल स्पर्धा का पुरस्कार वितरण भव्यता के साथ संपन्न हुआ