।। ट्रक एवं मारुति कार के गलत ड्राइविंग से यात्रियों को घंटों जाम में फंसना पड़ा ।।
गोरखपुर, 11 फरवरी 20 23,पीपीगंज , तहसील प्रशासन लाख ट्रैफिक व्यवस्था सुधार कर ले लेकिन गलत तरीके से ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के कारण आवागमन बाधित जरूर होता है। इसके जिम्मेदार कभी इन चीजों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं बात हो रही है पीपीगंज टीचर कॉलोनी के आगे शिव मंदिर के पास एक ट्रक गलत तरीके से मोड़ने का प्रयास कर रहा है कि इसी बीच मारुति वाला आ गया दोनों गाड़ियां बेतरकीब चलने की वजह से गोरखपुर सोनौली मार्ग टीचर कॉलोनी में घंटो जाम लगा रहा। बड़ी मशक्कत के बाद कुछ समाजसेवियों द्वारा जब व्यवस्था बनाई गई तो यातायात शुरू हो सकी स्थानीय स्तर पर अधिकारी इन सब चीजों को बहुत कम ध्यान दे पाते हैं आए दिन पीपीगंज मार्केट में जाम की समस्या से लोग जूझते रहते हैं दिखावे के लिए कुछ समय तक स्थानीय प्रशासन यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करा सकता है लेकिन परमानेंटली यह इलाज नहीं हो सकता। इसी तरह कभी-कभी नए रेलवे ढाले के पास जाम की समस्या से लोग जूझते रहते हैं
कभी कभार होमगार्ड यातायात व्यवस्था संभालते मिलते हैं लेकिन नए रेलवे ढाला के पास बड़ी गाड़ियों के आवागमन से अधिकतर जाम की समस्या से लोग जूझते नजर आते हैं वही पुराने रेलवे ढाला ऑटो स्टैंड पर ऑटो चालकों द्वारा मनमानी तरीके से सवारियां भरी जाती हैं यात्रियों से किराए के लिए बराबर झगड़ा होता नजर आता है जबकि सूचना यह मिल रही है कि बिना सरकारी कागज कंप्लीट किए हुए गाड़ियां सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं कहीं कोई अप्रिय घटना होने पर ड्राइवर भाग जाता है यात्रियों की पीड़ा की सुनवाई नहीं हो पाती है इस संबंध में जब जिम्मेदारों अधिकारियों से बात करना चाहा तो बात नहीं हो पाई।अब देखना यह है गलत तरीके से ड्राइविंग करने वाले एवं पीपीगंज मार्केट में जाम से मुक्ति की समस्या कब मिलेगी।
More Stories
पुलिस से तंग आकर पीड़ितने की फांसी लगाकर आत्महत्या मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान पूरे मामले की उचित जांच कर की जाए आरोपियों पर उचित कार्यवाही : विधायक विधायक धर्मपाल सिंह चौहान के आश्वासन पर बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस के अत्याचार से पीड़ित होकर व्यक्ति ने लगाई फांसी
एत्मादपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी