थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में स्थित कानपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को अपनी चपेट में ले लिया। सफाई कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले के अनुसार नुनिहाई निवासी बबलू पुत्र किशन सिंह उम्र करीब 32 वर्ष जो पेशे से सफाई कर्मी है । बबलू नुनिहाई में अपनी पत्नी अनीता बेटी शगुन सहित दो पुत्र वीर और विहान के साथ उदयगढ़ जीवन का याद कर रहा था। जानकारी में स्वजनों ने बताया कि शनिवार की शाम वह काम करके वापस घर आ रहा था। तभी ट्रांस यमुना हाईवे के सामने अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया । जिसके बाद सफाई कर्मी की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी राहगीरों ने थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने हाईवे से शव हटवा कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू कराया । वहीं घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारने के बाद गाड़ी लेकर भाग गया । युवक की शिनाख्त करने के बाद घटना की जानकारी युवक ने स्वजनों को दी।
More Stories
48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते दर्जनों मकान धराशाई विधायक के एक फोन पर सभी अधिकारी क्षेत्र में आए नजर तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण
10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम मैं पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री उदयभान सिंह एवं संस्थान की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही