
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में स्थित कानपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को अपनी चपेट में ले लिया। सफाई कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले के अनुसार नुनिहाई निवासी बबलू पुत्र किशन सिंह उम्र करीब 32 वर्ष जो पेशे से सफाई कर्मी है । बबलू नुनिहाई में अपनी पत्नी अनीता बेटी शगुन सहित दो पुत्र वीर और विहान के साथ उदयगढ़ जीवन का याद कर रहा था। जानकारी में स्वजनों ने बताया कि शनिवार की शाम वह काम करके वापस घर आ रहा था। तभी ट्रांस यमुना हाईवे के सामने अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया । जिसके बाद सफाई कर्मी की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी राहगीरों ने थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने हाईवे से शव हटवा कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू कराया । वहीं घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारने के बाद गाड़ी लेकर भाग गया । युवक की शिनाख्त करने के बाद घटना की जानकारी युवक ने स्वजनों को दी।
More Stories
आगरा मे नगर निकाय चुनाव के सरगर्मी राजनीतिक पार्टियों में तेज होने लगी हैआम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी मनीष प्रताप सिंह एडवोकेट आगरा आए
आगरा मेट्रो डिपो में थर्ड रेल का काम हुआ पूर्ण, परिसर में जल्द शुरू होगा मेट्रो ट्रेन का टेस्टिंग
सांसद खेल स्पर्धा का पुरस्कार वितरण भव्यता के साथ संपन्न हुआ