सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी
आगरा/पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के सीएचसी केंद्र परिसर में प्रोत्साहन राशि नही मिलने से नाराज आशाओ ने कार्य का बहिष्कार धरना प्रदर्शन लगातार जारी रखा है। और अपनी मांग पर आशायें अड़ी हुई हैं।
आपको बता दें बीते पिछले सप्ताह से सीएचसी केंद्र पिनाहट परिसर में प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से नाराज आशाओ ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।जिससे सभी आशाऐ धरने पर बैठी गई। धरने के दौरान आशाओं ने एक कार्य का बहिष्कार कर दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया है।आशाओं का आरोप है कि प्रोत्साहन राशि नही मिल रही है। कई बार शिकायत कर मांग की गई मगर प्रोत्साहन राशि का पूरा भुगतान नही होने से धरना प्रदर्शन शुरु किया गया था।पूरी राशि आशा कार्यकत्रियों को नहीं मिल जाती तब तक कार्य का बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बुधवार को दसवे दिन भी आशाओं का धरना प्रदर्शन सीएचसी केंद्र पर जारी रहा। आशाओं ने अपनी मांग को लेकर आगे की रणनीति भी तैयार की है।इस दौरान आशाओ में मीना,सुनीता,तुलसा,मिथिलेश,सोनी,पार्वती ,आराधना,सरस्वती,सुमन, मनोरमा, अनीता वर्मा, पंकज, शशि, पिंकी आदि मौजूद रहीं।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय