जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे ने कहा की आज बजट पर वित्त मंत्री ने फिर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है
ना तो महंगाई को कम करने का कोई भी इस बजट में काम नहीं किया गया है युवाओं की लगाता बेरोजगारी पर कोई भी रोकथाम का प्रयास नहीं किया गया है लगाता देश का जीडीपी गिर रहा है उसको रोकने का भी कोई काम नहीं किया गया है कि किस तरीके से हमारे देश का जीडीपी बढ़ सके लगातार जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है इस देश में ग्रहणी भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है उन्हें उम्मीद थी कि सिलेंडर1100 रुपए से 500 रुपए का हो जाएगा आटा ₹40 से घट कर 20 से ₹25 हो जाएगा
More Stories
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”
विश्वशांति मानव सेवा समिति द्वारा बुलाई गई विशेष कार्यकर्ता बैठक संस्था द्वारा कार्यकारिणी पुनर्गठन एवं अग्रिम कार्यक्रम गतिविधियों पर हुई विशेष चर्चा
ब्राह्मण समाज को देश और समाज को विखंडन से बचाने के लिए अपने दायित्व को निभाने के लिए आगे आना होगा :*सीमा उपाध्याय*