Tue. Oct 15th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे ने कहा की आज बजट पर वित्त मंत्री ने फिर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है

जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे ने कहा की आज बजट पर वित्त मंत्री ने फिर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है

ना तो महंगाई को कम करने का कोई भी इस बजट में काम नहीं किया गया है युवाओं की लगाता बेरोजगारी पर कोई भी रोकथाम का प्रयास नहीं किया गया है लगाता देश का जीडीपी गिर रहा है उसको रोकने का भी कोई काम नहीं किया गया है कि किस तरीके से हमारे देश का जीडीपी बढ़ सके लगातार जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है इस देश में ग्रहणी भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है उन्हें उम्मीद थी कि सिलेंडर1100 रुपए से 500 रुपए का हो जाएगा आटा ₹40 से घट कर 20 से ₹25 हो जाएगा

LIVE FM

You may have missed