अतिक्रमण के नाम पर मंदिरों का ध्वस्तकरण कतई बर्दाश्त नहीं ईदगाह रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित मंदिर को तोड़ने की सूचना पर पहुंचे हिंदू महासभा के पदाधिकारी जमकर करी नारेबाजी हिंदू वादियों के प्रबल तीव्र विरोध को देखते हुए रेलवे प्रशासन बैकफुट पर अग्रिम आदेश तक मंदिर नहीं तोड़े जाएंगे जीआरपी इंस्पेक्टर का हिंदू महासभा को आश्वासन
आगरा रेलवे प्रशासन रेलवे भूमि पर स्थित मंदिर एवं मजारों को चिन्हित कर अतिक्रमण बता रहा है जिस को तोड़ने का काम रेलवे प्रशासन जोर शोर से करने की कोशिश में लगा हुआ है उसी क्रम में ईदगाह रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं उसके बगल में एक अन्य मंदिर तथा रेलवे के अनुसार आसपास चार मजारों को तोड़ने की आज रेलवे प्रशासन की अंतिम तिथि थी सुबह प्रातः मंदिर पुजारी की सूचना पर की बहुत अधिकारी एवं पुलिस फोर्स मौके पर आ चुके हैं जिसकी सूचना पर हिंदू महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट के नेतृत्व में बृजेश भदौरिया जी शंकर श्रीवास्तव जी अंकित चौहान जी मनीष पंडित जी विशाल कुमार जी मृत्युंजय जाट जी विपिन राठौर जी मीणा दिवाकर जी सहित दर्जनों कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर नारेबाजी रेलवे प्रशासन के सामने करने लगे इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट एवं बृजेश भदौरिया ने संयुक्त रूप से कहा रेलवे अतिक्रमण के नाम पर मंदिरों को तोड़ने का जिस तरह मनसा बना रहा है उसको हिंदू महासभा कतई पूरा नहीं होने देगा पहले रेलवे की भूमि पर बनी मस्जिद एवं मजारों को हटाए ईदगाह रेलवे तलैया पर अवैध रूप से रह रहे मुस्लिम बस्तियों को हटाए एवं अन्य अतिक्रमण नूरी मस्जिद कैंट पर बनी है उसको हटाए उसके बाद अन्य अतिक्रमण हटाने के बारे में सोचें भारत साधु संतों का देश है यहां पर मत मंदिर से नहीं प्राचीन काल से बने हुए हैं इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा आगरा डीआरएम महोदय को लोकप्रियता में रहना ज्यादा पसंद है इसलिए कभी वह मस्जिदों को टारगेट बनाते हैं और कभी मंदिरों को जिससे हिंदू मुस्लिम आपस में लड़ जाए और उसका सीधा सीधा फायदा हो डीआरएम महोदय आगरा को और वह चुनाव लड़ कर चुनाव जीत जाएं युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा एक भी बुलडोजर रेलवे का अगर मंदिर ऊपर चला ईदगाह रेलवे लाइन पर आत्मदाह कर लेगा लेकिन किसी कीमत पर मंदिरों को नहीं तोड़ने देंगे इस मौके पर संजय जाट बृजेश भदौरिया अंकित चौहान शंकर श्रीवास्तव मनीष पंडित जी विशाल कुमार मृत्युंजय जाट विपिन राठौर मनीष कुमार मीना दिवाकर कृष्णा राठौर हीरा देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय