Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

ईदगाह रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित मंदिर को तोड़ने की सूचना पर पहुंचे हिंदू महासभा के पदाधिकारी जमकर करी नारेबाजी

अतिक्रमण के नाम पर मंदिरों का ध्वस्तकरण कतई बर्दाश्त नहीं ईदगाह रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित मंदिर को तोड़ने की सूचना पर पहुंचे हिंदू महासभा के पदाधिकारी जमकर करी नारेबाजी हिंदू वादियों के प्रबल तीव्र विरोध को देखते हुए रेलवे प्रशासन बैकफुट पर अग्रिम आदेश तक मंदिर नहीं तोड़े जाएंगे जीआरपी इंस्पेक्टर का हिंदू महासभा को आश्वासन
आगरा रेलवे प्रशासन रेलवे भूमि पर स्थित मंदिर एवं मजारों को चिन्हित कर अतिक्रमण बता रहा है जिस को तोड़ने का काम रेलवे प्रशासन जोर शोर से करने की कोशिश में लगा हुआ है उसी क्रम में ईदगाह रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं उसके बगल में एक अन्य मंदिर तथा रेलवे के अनुसार आसपास चार मजारों को तोड़ने की आज रेलवे प्रशासन की अंतिम तिथि थी सुबह प्रातः मंदिर पुजारी की सूचना पर की बहुत अधिकारी एवं पुलिस फोर्स मौके पर आ चुके हैं जिसकी सूचना पर हिंदू महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट के नेतृत्व में बृजेश भदौरिया जी शंकर श्रीवास्तव जी अंकित चौहान जी मनीष पंडित जी विशाल कुमार जी मृत्युंजय जाट जी विपिन राठौर जी मीणा दिवाकर जी सहित दर्जनों कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर नारेबाजी रेलवे प्रशासन के सामने करने लगे इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट एवं बृजेश भदौरिया ने संयुक्त रूप से कहा रेलवे अतिक्रमण के नाम पर मंदिरों को तोड़ने का जिस तरह मनसा बना रहा है उसको हिंदू महासभा कतई पूरा नहीं होने देगा पहले रेलवे की भूमि पर बनी मस्जिद एवं मजारों को हटाए ईदगाह रेलवे तलैया पर अवैध रूप से रह रहे मुस्लिम बस्तियों को हटाए एवं अन्य अतिक्रमण नूरी मस्जिद कैंट पर बनी है उसको हटाए उसके बाद अन्य अतिक्रमण हटाने के बारे में सोचें भारत साधु संतों का देश है यहां पर मत मंदिर से नहीं प्राचीन काल से बने हुए हैं इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा आगरा डीआरएम महोदय को लोकप्रियता में रहना ज्यादा पसंद है इसलिए कभी वह मस्जिदों को टारगेट बनाते हैं और कभी मंदिरों को जिससे हिंदू मुस्लिम आपस में लड़ जाए और उसका सीधा सीधा फायदा हो डीआरएम महोदय आगरा को और वह चुनाव लड़ कर चुनाव जीत जाएं युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा एक भी बुलडोजर रेलवे का अगर मंदिर ऊपर चला ईदगाह रेलवे लाइन पर आत्मदाह कर लेगा लेकिन किसी कीमत पर मंदिरों को नहीं तोड़ने देंगे इस मौके पर संजय जाट बृजेश भदौरिया अंकित चौहान शंकर श्रीवास्तव मनीष पंडित जी विशाल कुमार मृत्युंजय जाट विपिन राठौर मनीष कुमार मीना दिवाकर कृष्णा राठौर हीरा देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

LIVE FM

You may have missed