
आगरा। ताज महोत्सव के लिए सूरसदन में गायन, वादन, नृत्य आदि विधाओं में स्वर एवं कला परीक्षण आयोजित किया गया। मंगलवार को कुल 179 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, 9 और 10 तारीख को दो दिन लगातार चले इस आयोजन में लगभग 309 प्रतिभागियों ने गायन, वादन, नृत्य, काव्य पाठ एवं मंच संचालन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में ग़ज़ल गायक सुधीर नारायण, करतार सिंह यादव, कथक नृत्य आचार्य रुचि शर्मा, आकाशवाणी के श्रीकृष्ण, मोहित कुमार एवं मधुकर चतुर्वेदी थे। संचालन सुशील सरित और दिनेश श्रीवास्तव ने किया।
निर्णायक मंडल के निर्णय के आधार पर चयनित कलाकारों को विभिन्न मंचों पर उचित स्थान दिया जाएगा। इस संबंध में उनके सूचना एवं प्रस्तुति पत्र उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय 64 ताज रोड आगरा पर 10 फरवरी से 15 फरवरी के मध्य उपलब्ध रहेंगे। जिन कलाकारों ने ऑडिशन में भाग लिया है , वे वहां से अपने पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
More Stories
सूर सदन प्रेक्षागृह में नव निर्वाचित आगरा महापौर व पार्षदगण का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न* *समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के.शर्मा जी मा.नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री उ. प्र. सरकार व प्रभारी मंत्री जनपद आगरा रहे शामिल* *यूपी ही नहीं विश्व पटल पर नगर निगम आगरा को बनाएंगे नंबर वन_श्रीमती हेमलता दिवाकर*
आगरा,बाह मे भागवत कथा पंडाल में अचानक मधुमक्खियों ने बोला हमला, लोगों में मची भगदड़
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023 का आयोजन एस बी एल एस प्ले स्कूल, चमरौली, शमशाबाद रोड आगरा में किया गया ।