
आगरा। ताज महोत्सव के लिए सूरसदन में गायन, वादन, नृत्य आदि विधाओं में स्वर एवं कला परीक्षण आयोजित किया गया। मंगलवार को कुल 179 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, 9 और 10 तारीख को दो दिन लगातार चले इस आयोजन में लगभग 309 प्रतिभागियों ने गायन, वादन, नृत्य, काव्य पाठ एवं मंच संचालन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में ग़ज़ल गायक सुधीर नारायण, करतार सिंह यादव, कथक नृत्य आचार्य रुचि शर्मा, आकाशवाणी के श्रीकृष्ण, मोहित कुमार एवं मधुकर चतुर्वेदी थे। संचालन सुशील सरित और दिनेश श्रीवास्तव ने किया।
निर्णायक मंडल के निर्णय के आधार पर चयनित कलाकारों को विभिन्न मंचों पर उचित स्थान दिया जाएगा। इस संबंध में उनके सूचना एवं प्रस्तुति पत्र उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय 64 ताज रोड आगरा पर 10 फरवरी से 15 फरवरी के मध्य उपलब्ध रहेंगे। जिन कलाकारों ने ऑडिशन में भाग लिया है , वे वहां से अपने पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
More Stories
महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला प्रभारी उप निरीक्षक अलवीना पठान ने झूठी एफआईआर दर्ज कराने से होने वाले अपराध को समय से रोका और कराया गलती का एहसास
आगरा मे आज दिनांक 1.12.2023 को सीएमओ कार्यालय पर एक रैली का आयोजन विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में किया गया! जिसका उद्घाटन डॉ अरुण श्रीवास्तव सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया। तत्पश्चात डॉ सुखेश गुप्ता डीटीओ ने उसको आगे बढ़ाया। विश्व एड्स दिवस पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया
विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर ए.डी.आर. भवन में आयोजित की गई गोष्ठी, 9 दिसंबर को लगने वाली “राष्ट्रीय लोक अदालत” के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश