
आगरा। ताज महोत्सव के लिए सूरसदन में गायन, वादन, नृत्य आदि विधाओं में स्वर एवं कला परीक्षण आयोजित किया गया। मंगलवार को कुल 179 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, 9 और 10 तारीख को दो दिन लगातार चले इस आयोजन में लगभग 309 प्रतिभागियों ने गायन, वादन, नृत्य, काव्य पाठ एवं मंच संचालन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में ग़ज़ल गायक सुधीर नारायण, करतार सिंह यादव, कथक नृत्य आचार्य रुचि शर्मा, आकाशवाणी के श्रीकृष्ण, मोहित कुमार एवं मधुकर चतुर्वेदी थे। संचालन सुशील सरित और दिनेश श्रीवास्तव ने किया।
निर्णायक मंडल के निर्णय के आधार पर चयनित कलाकारों को विभिन्न मंचों पर उचित स्थान दिया जाएगा। इस संबंध में उनके सूचना एवं प्रस्तुति पत्र उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय 64 ताज रोड आगरा पर 10 फरवरी से 15 फरवरी के मध्य उपलब्ध रहेंगे। जिन कलाकारों ने ऑडिशन में भाग लिया है , वे वहां से अपने पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
More Stories
अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को मारी टक्कर
अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर से टकराई चालक गंभीर घायल
सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी