Thu. Oct 31st, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा में ‘जलेबी में कीड़ा’ के मामले में नेशनल चैंबर ने डीएम को लिखा पत्र. लिखा—षड्यंत्र के तहत स्वीट्स विक्रेता को बदनाम करने की साजिश

आगरा के बड़े स्वीट्स विक्रेता के यहां जलेबी में कीड़े निकलने के आरोप पर नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने डीएम को पत्र लिखकर स्वीट्स विक्रेता को षड्यंत्र के तहत बदनाम करने की बात कही है. जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र के अनुसार नेशनल चैंबर का कहना है कि 7 जनवरी को दोपहर लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर कुछ षड्यंत्रकारी ने हमारे सदस्य जीएमबी स्वीट्स जीवनी मंडी को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा था. जीएमबी स्वीट्स के मालिक विकास गोयल का कहना है कि रिषभ शुक्ला, आकाश दीक्षित व एक अन्य आरोपी बाहर से दोने में जलेबी लेकर आए जो आकार व डिजाइन में हमारे द्वारा निर्मित जलेबी से अलग थी तथा कहने लगे कि इस जलेबी में गिडार यानी मटर का कीड़ा है. तीनों आरोपी दुकान के सामने फोटोग्राफी करके वीडियो बनाने लगे. यही नहीं उन लोगों ने दुकान में अंदर आकर झगड़ा किया और कहने लगे कि आपकी सब्जी में गिडार निकली है और फिर कहने लगे कि जलेबी में निकली है.

LIVE FM

You may have missed