
आगरा मे श्री गुरु गोबिंद साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित निकाले जा रहे विशाल नगर कीर्तन जो कि सिख समाज की धार्मिक नुमाइंदा संस्था श्री गुरु सिंह सभा माय थान के तत्वाधान में 8 जनवरी को निकाला जा रहा है विशाल नगर कीर्तन में संत सिपाही रंजीत अखाड़े के बच्चे भी भाग लेंगे जो निरंतर रूप से गुरु का ताल गुरुद्वारा परिसर में निरंतर अभ्यास कर रहे हैं ज्ञात है कि शस्त्र विद्या छठवीं गुरु हरगोबिंद साहिब जी ने शुरुआत की थी उस समय गुरु जी ने साध संगत को हुकुम दिया कि आप गुरु घर आए तो अच्छा शास्त्र और घोड़े भेट करें उसके पश्चात पीढ़ी दर पीढ़ी शस्त्र विद्या चल रही है गुरु जी ने शक्ति और भक्ति के मिलाप और संत सिपाही का रूप दिया गुरुद्वारा गुरु का ताल पर संत बाबा साधु सिंह जी मुनि जी से शुरू हुई इस विद्या को संत बाबा निरंजन सिंह जी के बाद आज मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी स्वयं शस्त्र विद्या गुरु के ताल में सिखा रहे हैं इस वक्त 50 बच्चे इस विद्या को प्राप्त कर रहे हैं पुरातन युद्ध कला की कटार तीर कमान चक्कर जंग जगदार बाला ढाल तलवार निशानेबाजी का अभ्यास किया नगर कीर्तन में मुख्य आकर्षण का केंद्र अग्नि प्रदर्शन होगा
More Stories
नगला हुलसा में हुआ बौद्ध कथा का आयोजन ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ
आगरा मे अवैध प्राइवेट अस्पतालों पर स्वास्थ विभाग की टीम की छापेमारी 2 अवैध अस्पतालों को किया सीज
आगरा कि खैरागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत बेरी चाहर के गांव गढ़ मुक्का मैं पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधायक आवास पर प्रदर्शन किया ।