आगरा-योगीराज में मंदिरों की संपत्तियों पर किए जा रहे हैं अवैध कब्जे एक तरफ योगी सरकार अवैध कब्जे तारों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलवा रही है वहीं दूसरी ओर आगरा में लोगों द्वारा मंदिरों की संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा किये जा रहे हैं मंदिर के महंतो की लाख कोशिशों के बावजूद भी वह संपत्ति उनके कब्जे से मुक्त नहीं है कराई गई ऐसा ही एक मामला आगरा शीतला गली आकाश भैरव के मंदिर का सामने आया है। बताया गया कि आकाश भैरव मंदिर विश्व का प्रथम मंदिर है, क्योंकि मंदिर में मानव कंकाल निर्मित आकाश भैरव की मूर्ति है जो कि आज से हजारों वर्ष पूर्व सिद्ध गुरु और योग्य द्वारा स्थापित की गई थी। मंदिर के आसपास की सारी जमीन जैसे गौशाला, मकान, प्लॉट आदि क्षेत्रीय लोगों ने पूर्ण रूप से घेर रखे हैं जिसके अंदर आगरा का जाना माना टॉकीज चित्र टॉकीज भी शामिल है। मेंटों के मुकदमा जीतने के उपरांत भी प्रशासन द्वारा कब्जा दिलाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई और मामले को हर बार प्रशासन द्वारा कोई ना कोई कारण देकर टाल दिया जाता है। जहां तक कि वहां के क्षेत्रीय लोग मंदिर के अस्तित्व को भी पूर्णता खत्म करना चाहते हैं। योगी आदित्यनाथ जी के आदेश के उपरांत में प्रशासन उनके आदेशों को पूरी तरह नकार रहा है
More Stories
48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते दर्जनों मकान धराशाई विधायक के एक फोन पर सभी अधिकारी क्षेत्र में आए नजर तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण
10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम मैं पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री उदयभान सिंह एवं संस्थान की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही