
आगरा-योगीराज में मंदिरों की संपत्तियों पर किए जा रहे हैं अवैध कब्जे एक तरफ योगी सरकार अवैध कब्जे तारों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलवा रही है वहीं दूसरी ओर आगरा में लोगों द्वारा मंदिरों की संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा किये जा रहे हैं मंदिर के महंतो की लाख कोशिशों के बावजूद भी वह संपत्ति उनके कब्जे से मुक्त नहीं है कराई गई ऐसा ही एक मामला आगरा शीतला गली आकाश भैरव के मंदिर का सामने आया है। बताया गया कि आकाश भैरव मंदिर विश्व का प्रथम मंदिर है, क्योंकि मंदिर में मानव कंकाल निर्मित आकाश भैरव की मूर्ति है जो कि आज से हजारों वर्ष पूर्व सिद्ध गुरु और योग्य द्वारा स्थापित की गई थी। मंदिर के आसपास की सारी जमीन जैसे गौशाला, मकान, प्लॉट आदि क्षेत्रीय लोगों ने पूर्ण रूप से घेर रखे हैं जिसके अंदर आगरा का जाना माना टॉकीज चित्र टॉकीज भी शामिल है। मेंटों के मुकदमा जीतने के उपरांत भी प्रशासन द्वारा कब्जा दिलाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई और मामले को हर बार प्रशासन द्वारा कोई ना कोई कारण देकर टाल दिया जाता है। जहां तक कि वहां के क्षेत्रीय लोग मंदिर के अस्तित्व को भी पूर्णता खत्म करना चाहते हैं। योगी आदित्यनाथ जी के आदेश के उपरांत में प्रशासन उनके आदेशों को पूरी तरह नकार रहा है
More Stories
सूर सदन प्रेक्षागृह में नव निर्वाचित आगरा महापौर व पार्षदगण का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न* *समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के.शर्मा जी मा.नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री उ. प्र. सरकार व प्रभारी मंत्री जनपद आगरा रहे शामिल* *यूपी ही नहीं विश्व पटल पर नगर निगम आगरा को बनाएंगे नंबर वन_श्रीमती हेमलता दिवाकर*
आगरा,बाह मे भागवत कथा पंडाल में अचानक मधुमक्खियों ने बोला हमला, लोगों में मची भगदड़
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023 का आयोजन एस बी एल एस प्ले स्कूल, चमरौली, शमशाबाद रोड आगरा में किया गया ।