चंद्रबाबू नायडू की सभा में फिर भगदड़, 3 की मौत, 28 दिसंबर को नेल्लोर में 8 लोगों ने जान गंवाई थी
आंध्र प्रदेश के गुंटूर में टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू के कार्यक्रम में एक बार फिर भगदड़ मच गई. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. गुंटूर के SP आरिफ हफीज ने बताया कि हादसे में 13 घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ, जब गुंटूर के विकास नगर में संक्रांति कनुका वितरण यानी फ्री राशन किट डिस्ट्रीब्यूश कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जमा थे. कार्यक्रम में नायडू भी थे. उनके निकलने के कुछ देर बाद ही भगदड़ मच गई. सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बीते पांच दिनों में आंध्र में ये दूसरी घटना है. इससे पहले 28 दिसंबर को नेल्लोर में चंद्रबाबू के कार्यक्रम में भगदड़ मची थी, जिसमें एक महिला समेत 8 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 10 लोग घायल हो गए थे.
More Stories
पुलिस से तंग आकर पीड़ितने की फांसी लगाकर आत्महत्या मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान पूरे मामले की उचित जांच कर की जाए आरोपियों पर उचित कार्यवाही : विधायक विधायक धर्मपाल सिंह चौहान के आश्वासन पर बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस के अत्याचार से पीड़ित होकर व्यक्ति ने लगाई फांसी
एत्मादपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी