Thu. Nov 21st, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

हरियाणा के खेल मंत्री ने छोड़ा अपना विभाग, महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में FIR के बाद लिया फैसला, कहा- साजिश रची गई

हरियाणा के खेल मंत्री ने छोड़ा अपना विभाग, महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में FIR के बाद लिया फैसला, कहा- साजिश रची गई

 

हरियाणा के खेल मंत्री और ओलिंपियन संदीप सिंह ने खेल विभाग छोड़ दिया. उनके खिलाफ चंडीगढ़ में महिला कोच के उत्पीड़न का केस दर्ज होने का खुलासा रविवार को हुआ जिसके बाद इंडिया के पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सुबह मुलाकात कर अपना विभाग सौंपा. संदीप बोले कि उनके खिलाफ आरोप एक साजिश हैं.

 

संदीप के खिलाफ खेल विभाग की जूनियर महिला कोच ने शिकायत की थी. जिसमें खेल मंत्री पर उसके साथ छेड़छाड़ करने और धमकी देने के आरोप लगाए गए थे. चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस थाने में दर्ज केस में IPC की धारा 354, 354ए, 354 बी, 342 और 506 लगाई गई है. चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक केस दर्ज करने के बाद इसकी जांच की जा रही है.

 

इस्तीफा देने के बाद संदीप सिंह ने कहा कि मेरी छवि को खराब करने के लिए एक माहौल बनाया जा रहा है. एक जूनियर महिला कोच ने मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं. नैतिकता के आधार पर मैंने अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंप दिया है. इस मामले में जांच चल रही है. जब इस मामले की रिपोर्ट आएगी, उसके बाद ही मुख्यमंत्री अगला फैसला करेंगे.

LIVE FM

You may have missed