Fri. Nov 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

भगवान भरोसे उप स्वाथ्य केंद्र डॉ रहते मुख्यालय से दूर

*भगवान भरोसे उप स्वाथ्य केंद्र डॉ रहते मुख्यालय से दूर*

*मध्यप्रदेश सरकार के नियमों को ठेंगा दिखाते चिकित्सक चिकित्सालय से रहते नदारद*

*अस्पताल बीमार प्रबंधन लाचार*
*कैसे हो आमजन के स्वास्थ्य की देखभाल*
*नीरज शर्मा*✍️

भिंड :- मध्यप्रदेश सरकार भले ही आमजन के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो पर भिंड जिले के रौंन जनपद के मछन्ड़ क्षेत्र में बना शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे आज भी है , मछन्ड़ क्षेत्र के दूर दराज के गांवों से आने वाले ग्रामीण आकर हो रहे परेशान उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ चिराग दहिया रहते है नदारद नियमानुसार डॉ चिराग दहिया को अपने हेडक्वार्टर मछन्ड़ में रहकर देनी चाहिए सेवाएं पर डॉ चिराग दहिया का हेड क्वाटर मछन्ड़ से 08 किलो मीटर की दूरी पर मिहोना नगर में स्थित है, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि डाकटर साहब मिहोना से मछन्ड़ आप डाउन करते वो भी जब मन हो तब इसलिए यहां का उप स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे है
विगत 23 दिसम्बर 2020 से आज दिनांक 04 जनवरी 2021 तक डॉ गायब है अब आप स्वयं अंदाजा लगाएं कैसे होंगे चिकित्सालय के हालात
*क्या बोले ब्लॉक मेडिकल अधिकारी*
23 से डॉ नदारद है यह मेरे संज्ञान में नही है पर 27 दिसम्बर से 04 जनवरी तक डॉ चिराग दहिया छुट्टी पर है
*डॉ अंकित चौधरी*
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रौंन जिला भिंड़

LIVE FM

You may have missed